ईडी ने मारन बंधुओं की 100 करोड़ से अधिक की एफडी सहित 742 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एयरसेल-मैक्सिस सौदे में मनी लांड्रिंग जांच के सिलसिले में पूर्व दूरसंचार मंत्री दयानिधि मारन, उनके उद्योगपति भाई कलानिधि तथा परिवार के अन्य सदस्यों की 742.58 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क कर ली है।

दयानिधि मारन की फाइल तस्वीर

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एयरसेल-मैक्सिस सौदे में मनी लांड्रिंग जांच के सिलसिले में पूर्व दूरसंचार मंत्री दयानिधि मारन, उनके उद्योगपति भाई कलानिधि तथा परिवार के अन्य सदस्यों की 742.58 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क कर ली है।

एजेंसी ने पिछले कुछ महीनों में मारन बंधुओं से पूछताछ की थी। ईडी सूत्रों के अनुसार मनी लांड्रिंग निरोधक कानून (पीएमएलए) के तहत कुर्की आदेश जारी किया गया। जो संपत्ति कुर्क की गई है, उसमें मियादी जमा (एफडी) तथा म्यूचुअल फंड शामिल हैं।

ज्यादातर संपत्ति दयानिधि के भाई तथा सन टीवी के प्रबंध निदेशक कलानिधि की थी। कलानिधि की पत्नी कावेरी की भी कुछ संपत्ति कुर्क की गई है। व्यक्तिगत रूप से जो संपत्ति कुर्क की गई है, उसमें दयानिधि तथा अन्य की 7.47 करोड़ रुपये की मियादी जमा राशि, कलानिधि के 100 करोड़ रुपये का मियादी जमा तथा 2.78 करोड़ रुपये मूल्य का म्यूचुअल फंड शामिल है।

इसके अलावा उनकी पत्नी की 1.30 करोड़ रुपये की फिक्स्ड डिपॉजिट जमा तथा 1.78 करोड़ रुपये का म्यूचुअल फंड भी कुर्क किया गया।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में तेजी, निफ्टी 22,450 के करीब; ऑयल एंड गैस, ऑटो में बढ़त
2 देश के विकास में प्राइवेट सेक्‍टर को पार्टनर मानती है सरकार, CII समिट में बोलीं वित्त मंत्री सीतारमण
3 Lok Sabha Elections 2024: 20 मई को पांचवे चरण में 49 सीटों पर मतदान, मुंबई की सभी सीटों पर होगी वोटिंग
4 Pesky Calls: अनचाही कॉल्स पर नई गाइडलाइंस तैयार! कंपनियों से लेकर एजेंट तक सब पर होगी कार्रवाई