Edible Oil Prices: आम आदमी को बड़ी राहत, कंपनियों ने घटाए खाने के तेलों के दाम, जानें- नई कीमत

सूत्रों ने कहा कि विदेशों में तेल कीमतों की मंदी से आयातक और तेल उद्योग पर प्रतिकूल असर पड़ा है. दूसरी ओर बंदरगाहों पर आयातित तेलों की पहली खेप के माल भी पूरी तरह नहीं बिके हैं.

मलेशिया एक्सचेंज में कल रात तेजी थी पर तेल उत्पादों के भाव लगभग 15 डॉलर टूटे हैं.

खाद्य तेल की कीमतों (Edible Oil Prices) में गिरावट आई है, जिसके साथ ही सरसों, वनस्पति, सोयाबीन सहित कई प्रकार के तेल के दाम गिरे हैं. ये दाम जुलाई के तीसरे हफ्ते से लागू हो जाएंगे. वहीं देश में खाद्यतेलों के बढ़ते आयात के कारण दिल्ली बाजार में शुक्रवार को मूंगफली में आई तेजी को छोड़कर बाकी लगभग सभी तेल तिलहनों के भाव में गिरावट आई. बाजार सूत्रों ने कहा कि मलेशिया एक्सचेंज में शाम का कारोबार बंद था, जबकि शिकॉगो एक्सचेंज फिलहाल दो प्रतिशत मजबूत है. मलेशिया एक्सचेंज में कल रात तेजी थी पर तेल उत्पादों के भाव लगभग 15 डॉलर टूटे हैं.

सूत्रों ने कहा कि विदेशों में तेल कीमतों की मंदी से आयातक और तेल उद्योग पर प्रतिकूल असर पड़ा है. दूसरी ओर बंदरगाहों पर आयातित तेलों की पहली खेप के माल भी पूरी तरह नहीं बिके हैं. जुलाई में सोयाबीन डिमांड का लगभग पांच लाख टन का रिकॉर्ड आयात होने की उम्मीद है. उस तेल को भी सस्ते में खपाने की बाध्यता होगी क्योंकि उनका आयात 1,950-2,100 डॉलर प़्रति टन के भाव से किया गया है. मंडियों में अभी सोयाबीन डीगम का भाव लगभग 1,350 डॉलर प्रति टन है.

उसने कहा कि सरकार को तेल तिलहन बाजार की उठापटक पर कड़ी नजर रखनी होगी. किसानों के हित को ध्यान में रखकर, उन्हें प्रोत्साहन देकर तेल-तिलहन उत्पादन बढ़ाने के लिए कदम उठाने होंगे. शुल्क मुक्त आयात जैसे कदम से तात्कालिक रूप से तेल कीमतें कुछ कम हो सकती हैं पर यह भी देखना होगा कि विदेशों के सस्ते तेल की भरमार हमारे तिलहन किसानों के उत्पादों के भाव को गैर-प्रतिस्पर्धी न बना दे.

ये भी पढ़ें- रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची विमान ईंधन की कीमतों में 2.2 प्रतिशत की कटौती

आखिर जब सोयाबीन डीगम, पामोलीन जैसे आयातित तेल सस्ते होंगे तो देशी तेल तिलहनों को ऊंचे भाव पर कोई क्यों खरीदेगा. ऐसे में किसान तिलहन की जगह किसी और लाभप्रद फसल का रुख कर सकते हैं. देश की तेल तिलहन मामले में पूरी तरह से विदेशी बाजारों पर निर्भरता एक खतरनाक स्थिति होगी और इस पूरे परिदृश्य को बदलने की आवश्यकता है. ऐसे में सरकार को तेल तिलहन उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए सोची समझी रणनीति अख्तियार करने के साथ चौकस होना होगा.

सरकार ने पहले ही कुछ खाद्य तेलों के शुल्क-मुक्त आयात की अनुमति दे रखी है. इसके अलावा डीआयल्ड केक (डीओसी) के आयात की भी छूट दी है. ये सारी परिस्थितियां किसानों को हतोत्साहित कर सकती हैं और तिलहन उत्पादन से वे विमुख हो सकते हैं. सूत्रों ने कहा कि बिनौला में कारोबार लगभग समाप्त हो चला है और जहां बिनौला तेल की खपत होती थी वहां मूंगफली तेल तिलहन की मांग है जिसके कारएा मूंगफली तेल तिलहनों के भाव में सुधार आया.

उसने कहा कि देश में जुलाई माह में रिकॉर्ड आयात होने की खबर से सोयाबीन, पामोलीन तेल के भाव और टूट गये. इस गिरावट का असर सरसों तेल पर भी हुआ और उसके भाव भी गिरावट दर्शाते बंद हुए रुपये में रोजाना की रिकॉर्ड गिरावट ने आयातकों के संकट को और बढ़ा दिया है.

शुक्रवार को तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:

सरसों तिलहन - 7,195-7,245 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये प्रति क्विंटल

मूंगफली - 6,845 - 6,970 रुपये प्रति क्विंटल

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) - 16,150 रुपये प्रति क्विंटल

मूंगफली सॉल्वेंट रिफाइंड तेल 2,695 - 2,885 रुपये प्रति टिन

सरसों तेल दादरी- 14,500 रुपये प्रति क्विंटल

सरसों पक्की घानी- 2,295-2,375 रुपये प्रति टिन

सरसों कच्ची घानी- 2,335-2,440 रुपये प्रति टिन

तिल तेल मिल डिलिवरी - 17,000-18,500 रुपये प्रति क्विंटल

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 12,900 रुपये प्रति क्विंटल

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 12,600 रुपये प्रति क्विंटल

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 11,350 रुपये प्रति क्विंटल

सीपीओ एक्स-कांडला- 10,800 रुपये प्रति क्विंटल

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 13,800 रुपये प्रति क्विंटल

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 12,300 रुपये प्रति क्विंटल

पामोलिन एक्स- कांडला- 11,300 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल

सोयाबीन दाना - 6,250-6,300 रुपये प्रति क्विंटल

सोयाबीन लूज 6,000- 6,050 रुपये प्रति क्विंटल

मक्का खल (सरिस्का) 4,010 रुपये प्रति क्विंटल (भाषा इनपुट के साथ)

VIDEO: लद्दाख यात्रा पर लेह पहुंचे दलाई लामा का शानदार स्वागत, सम्मान में बनाई गई 10 किमी लंबी मानव शृंखला

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 दूसरे हाफ में बाजार में रही हल्की तेजी, निफ्टी 22,500 के करीब बंद
2 आज NSE-BSE में DR साइट पर स्पेशल ट्रेडिंग, जानें पूरा शेड्यूल
3 FIIs ने की 1,617 करोड़ रुपये की खरीदारी, देश का फॉरेक्स रिजर्व बढ़कर $644.15 बिलियन
4 Lok Sabha Elections 2024: ड्रीम सिटी में 2047 का सपना लेकर आया हूं, हमने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से निकाला: PM