अमेरिका में 80 लाख नई नौकरियों का सृजन : ओबामा

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि सरकार की नई आर्थिक नीतियों की मदद से देश में कंपनियों ने 80 लाख से अधिक नई नौकरियां दी हैं।

बराक ओबामा की फाइल तस्वीर

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि सरकार की नई आर्थिक नीतियों की मदद से देश में कंपनियों ने 80 लाख से अधिक नई नौकरियां दी हैं।

ओबामा ने व्हाइट हाउस में एक कार्यक्रम में कहा, हम देख रहे हैं कि अर्थव्यवस्था के गर्त को छूने के बाद कंपनियों ने 80 लाख से अधिक नई नौकरियों का सृजन किया है। विनिर्माण क्षेत्र में तेजी आ रही है, जिसमें प्रमुख योगदान वाहन उद्योग का है।

उन्होंने कहा, हमारे निवेश से नई प्रौद्योगिकियों को लाने, अधिक वाजिब ऊर्जा लाने आदि में मदद मिली है, जिससे अमेरिका निवेशकों के लिए अब और अधिक आकर्षक बन गया है। ओबामा ने कहा कि देश में विनिर्माण क्षेत्र में ऐसे रोजगार वापस आने लगे हैं, जो चले गए थे। इसकी वजह यह है कि हमने खुद को अधिक प्रतिस्पर्धी स्थिति में ला दिया है।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में सुस्ती, निफ्टी 22,350 के करीब; बैंक, IT पर दबाव
2 भारतीय इकोनॉमी इस साल 6.9% की दर से बढ़ेगी! UN ने बढ़ाया ग्रोथ अनुमान, क्‍या हैं कारण?
3 भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल संकेत खराब, ये शेयर फोकस में रखें