सस्ती होगी EMI : HDFC, केनरा बैंक ने आधार दर और एक्सिस बैंक ने जमा दर घटाई

रिजर्व बैंक के बार-बार के आह्वान के बाद आखिरकार बैंकों ने ब्याज दरों में कटौती की नई शुरुआत की है। निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक ने अपनी ऋण की आधार दर 0.35 प्रतिशत घटाकर 9.35 प्रतिशत कर दी। इस कदम से आवास तथा अन्य कर्ज सस्ते होंगे।

रिजर्व बैंक के बार-बार के आह्वान के बाद आखिरकार बैंकों ने ब्याज दरों में कटौती की नई शुरुआत की है। निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक ने अपनी ऋण की आधार दर 0.35 प्रतिशत घटाकर 9.35 प्रतिशत कर दी। इस कदम से आवास तथा अन्य कर्ज सस्ते होंगे।

प्रतिस्पर्धा के कारण दूसरे बैंक भी इस प्रकार का कदम उठा सकते हैं।

एचडीएफसी बैंक ने अपनी आधार दर 0.35 प्रतिशत घटाकर 9.35 प्रतिशत कर दी। यह उद्योग में सबसे कम है। वहीं, केनरा बैंक ने न्यूनतम उधारी दर 0.10 प्रतिशत कम कर 9.90 प्रतिशत कर दिया।

वहीं, दूसरी तरफ निजी क्षेत्र का देश का तीसरे सबसे बड़े बैंक एक्सिस बैंक ने विभिन्न परिपक्वता अवधि वाली जमा राशि पर ब्याज दरों में 0.5 प्रतिशत तक की कटौती की।

4 अगस्त को मौद्रिक नीति समीक्षा में रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ने कहा था कि बैंकों ने आधार दर में केवल 0.3 प्रतिशत की कटौती जबकि केंद्रीय बैंक ने नीतिगत ब्याज दर में 0.75 प्रतिशत की कमी की। एक सूत्र ने समाचार एजेंसी भाषा से कहा, ‘‘एचडीएफसी बैंक ने अपनी आधार दर या न्यूनतम ब्याज दर कम कर उद्योग में सबसे नीचे 9.35 प्रतिशत पर लाने का निर्णय किया है। नई दर कल से प्रभावी होगी।’’ फिलहाल भारतीय स्टेट बैंक, आईसीआईसीआई बैंक तथा एचडीएफसी बैंक की आधार दर 9.7 प्रतिशत है।

केनरा बैंक ने बंबई शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, ‘‘निदेशक मंडल ने आधार दर 0.10 प्रतिशत कम कर 9.90 प्रतिशत करने को मंजूरी दे दी है।’’ नई दर तीन सितंबर 2015 से प्रभाव में आएगी।’’ वहीं एक्सिस बैंक ने विभिन्न परिपक्वता अवधि वाली जमा राशि पर ब्याज दरों में आज 0.5 प्रतिशत तक की कटौती की।

बैंक के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने विभिन्न परिपक्वता अवधि की मियादी जमा राशि पर ब्याज दरों में 0.20 प्रतिशत से 0.50 प्रतिशत की कटौती की है।’’

जरूर पढ़ें
1 Market Closing: सीमित दायरे में कारोबार; निफ्टी में 17 अंकों की मामूली गिरावट, FMCG, ऑटो में बिकवाली
2 April Trade Data: अप्रैल में व्यापार घाटे में 150% का उछाल, बढ़कर $6.51 बिलियन हुआ
3 बाजार में सपाट कारोबार, निफ्टी 22,200 के करीब बंद; बैंक, FMCG लुढ़के
4 Lok Sabha Elections 2024: कंगना रनौत के पास ₹92 करोड़ की संपत्ति, पर ₹17 करोड़ का कर्ज भी; इनकम हुई कम