RBI Monetary Policy: RBI ने लगातार छठी बार बढ़ाया रेपो रेट, लोन होंगे महंगे

RBI Monetary Policy 2023: केंद्रीय बैंक द्वारा रेपो रेट (Repo Rate Hike) बढ़ाने से अब आपके लोन महंगे होने वाले हैं. इससे आपके लोन की ईएमआई (EMI) बढ़ जाएगी.

RBI Hikes Repo Rate: केंद्रीय बैंक ने रेपो रेट को 6.25% से बढ़ाकर 6.50% कर दिया है.

RBI Monetary Policy 2023: आज भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के मौद्रिक नीति समिति (Monetary Policy) की बैठक खत्म हो गई है. इसके बाद आरबीआई गवर्नर (RBI Governor) शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) ने ब्याज दरों को लेकर अहम फैसला किया है. आरबीआई गवर्नर ने रेपो रेट (Repo Rate) में 25 बेसिस प्वॉइंट यानी 0.25% की बढ़ोतरी का ऐलान किया है. जिसके बाद प्रमुख ब्याज दर यानी रेपो रेट (Repo Rate Hike) 6.25% से बढ़कर 6.50% हो गया है. मौद्रिक नीति समिति (MPC) की तीन दिन की बैठक सोमवार से शुरू हुई. आज यानी बुधवार को इस बैठक के नतीजे की जानकारी देते हुए आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा, ‘‘मौजूदा आर्थिक स्थिति पर विचार करते हुए एमपीसी ने नीतिगत दर को 0.25 प्रतिशत बढ़ाकर 6.50 प्रतिशत करने का निर्णय किया है.''

MPC के छह में से चार सदस्य Repo Rate बढ़ाने के पक्ष में थे: RBI गवर्नर

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि मौद्रिक नीति समिति के छह सदस्यों में से चार ने रेपो रेट बढ़ाने के पक्ष में मतदान किया. हालांकि, रेपो दर में वृद्धि की यह वृद्धि  पिछली पांच बार की वृद्धि के मुकाबले कम है. केंद्रीय बैंक नीतिगत दर पर निर्णय करते समय मुख्य रूप से खुदरा महंगाई पर गौर करता है. दिसंबर में खुदरा महंगाई दर 5.72 फीसदी और थोक महंगाई दर 5.95 फीसदी थी, जो आरबीआई के तय लक्ष्य 6 फीसदी के दायरे में  है.

रेपो रेट में वृद्धि से आपके लोन की EMI बढ़ेगी

केंद्रीय बैंक के इस कदम से अब आपके लोन महंगे होने वाले हैं. इससे आपके लोन की ईएमआई (EMI) भी बढ़ जाएगी. रेपो रेट (Repo Rate) वह दर है, जिसपर आरबीआई (RBI) बैंकों को लोन देता है . इसलिए अगर रेपो रेट में बढ़ोतरी होती है तो बैंक से मिलने वाले लोन की ब्याज दर भी बढ़ जाती है. जबकि इसके विपरीत रेपो रेट में कटौती से लोन की ब्याज दर भी कम हो जाती है.

RBI के रेपो रेट बढ़ाने (Repo Rate Hike) से एक तरह तो आपको लोन की ईएमआई (EMI) बढ़ेगी, वहीं, दूसरी तरह आपके लिए घर-कार खरीदना भी महंगा हो जाएगा. रेपो रेट के बढ़ने से आपके  होम लोन (Home Loan), कार लोन (Car Loan), पर्सनल लोन (Personal Loan) की ईएमआई (EMI) बढ़ने वाली है. इसके अलावा ऑटो लोन और दूसरे अन्य तरह के सभी लोन महंगे हो जाएंगे. अगर किसी व्यक्ति ने पहले  बैंक से लोन लिया था तो उसे अब नई ब्याज दर से ईएमआई भरना होगा. ऐसे में अब पहले की तुलना में उसे अपने लोन पर अधिक ईएमआई चुकाना पड़ेगा.

RBI ने लगातार छठी बार रेपो रेट में किया इजाफा

आपको बता दें कि RBI ने लगातार छठी बार रेपो रेट बढ़ाया है. इसके पहले भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने महंगाई पर काबू पाने के लिए दिसंबर 2022 में रेपो रेट में 35 बेसिस प्‍वॉइंट की बढ़ोतरी का ऐलान किया था. वहीं, रेपो रेट में सितंबर 2022 में 50 बेसिस प्‍वॉइंट, अगस्‍त 2002 में 50 बेसिस प्‍वॉइंट, जून में 50 बेसिस प्वॉइंट और मई में 40 बेसिस प्वॉइंट का इजाफा किया गया था.

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की ₹4,066 करोड़ की बिकवाली, एयरटेल का मुनाफा सिर्फ 2.3% बढ़ा, सीमेंस का मुनाफा 70.2% बढ़ा
2 छोटी कंपनियों के IPO में बड़ा रिस्क, फ्रॉड के मामलों ने बढ़ाई चिंता
3 घर खर्चा: महंगाई भले ही 11 महीने के निचले स्तर पर हो, लेकिन घर के खर्चे अब भी ज्यादा
4 Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री मोदी भी हैं करोड़पति, जानें कितनी है संपत्ति?