ट्राई सुनिश्चित करे, मुफ्त ट्रैफिक से नेटवर्क का दुरुपयोग न हो : एयरटेल

भारती एयरटेल ने इंटरकनेक्ट मुद्दे पर रिलायंस जियो की आलोचना करते हुए दूरसंचार नियामक ट्राई से बड़े पैमाने पर विषम ट्रैफिक पर अंकुश लगाने का रास्ता तलाशने को कहा. साथ ही कंपनी ने सुनिश्चित करने को कहा कि ‘मुफ्त ट्रैफिक की सुनामी’ से कॉल प्राप्तकर्ता नेटवर्क का दुरुपयोग न हो.

प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

भारती एयरटेल ने इंटरकनेक्ट मुद्दे पर रिलायंस जियो की आलोचना करते हुए दूरसंचार नियामक ट्राई से बड़े पैमाने पर विषम ट्रैफिक पर अंकुश लगाने का रास्ता तलाशने को कहा. साथ ही कंपनी ने सुनिश्चित करने को कहा कि ‘मुफ्त ट्रैफिक की सुनामी’ से कॉल प्राप्तकर्ता नेटवर्क का दुरुपयोग न हो.

भारती एयरटेल ने एक बयान में कहा, ‘‘हम ट्राई से बड़े पैमाने पर विषम ट्रैफिक पर अंकुश लगाने का रास्ता तलाशने तथा यह सुनिश्चित करने का अनुरोध करते हैं कि मुफ्त ट्रैफिक की सुनामी से प्राप्तकर्ता नेटवर्क का दुरुपयोग न हो.

इस संदर्भ में नियामक के पास इंटरनकनेक्शन उपयोग शुल्क एक प्रभावी उपाय है और हम उम्मीद करते हैं कि वे इसका यथोचित उपयोग करेंगे.’’ कंपनी ने कहा कि वह रिलायंस जियो को पीओआई (प्वाइंट ऑफ इंटरकनेक्ट) उपलब्ध कराने के मामले में रचनात्मक बातचीत के लिये भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के प्रति आभार जताया.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में रही हल्की बढ़त, लेकिन FIIs, DIIs ने की बिकवाली
2 10 Years Of PM Modi: 17 साल से अटके GST बिल को मोदी सरकार ने सत्ता में आते ही लागू किया
3 किर्गिस्तान में विदेशी छात्रों पर हो रहे हमले; भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी
4 ICICI Bank के पूर्व चेयरमैन नारायणन वाघुल 88 साल की उम्र में निधन, कंपनी को बैंकिंग में लाने का जाता है श्रेय