EPF टैक्‍स के खिलाफ एक लाख से ज्‍यादा लोगों ने किए ऑनलाइन याचिका पर हस्‍ताक्षर

भविष्य निधि पर कर लगाने के खिलाफ जारी आनलाइन अभियान पर हस्ताक्षर करने वालों की संख्या एक लाख से अधिक पहुंच गई है।

प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर...

भविष्य निधि पर कर लगाने के खिलाफ जारी आनलाइन अभियान पर हस्ताक्षर करने वालों की संख्या एक लाख से अधिक पहुंच गई है। बजट में इसकी घोषणा के 48 घंटे में यह संख्या पहुंच गई है। इसमें कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) ब्याज वापस लेने का अनुरोध किया गया है।

यह अभियान गुड़गांव के वित्तीय पेशेवर वैभव अग्रवाल ने शुरू किया और इस अभियान को अब तक एक लाख से अधिक लोगों का समर्थन मिल चुका है। हर घंटे इस पर हजारों लोग हस्ताक्षर कर रहे हैं।

इस बीच, ईपीएफ निकासी पर ब्याज को लेकर आलोचना झेल रहे वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि संसद में जब वह बजट पर चर्चा का जवाब देंगे, उस समय अंतिम निर्णय के बारे में जानकारी देंगे।

वित्त वर्ष 2016-17 के बजट में एक अप्रैल के बाद होने वाले योगदान पर कर्मचारी भविष्य निधि से निकासी के 60 प्रतिशत हिस्से पर कर लगाने का प्रस्ताव किया गया। सरकार ने कल संकेत दिया कि इसमें आंशिक रूप से कमी की जा सकती है।

अग्रवाल ने कहा, 'माई चेंज डाट ओआरजी याचिका जंगल में लगी आग की तरह फैल रही है, क्योंकि इसके बोझ को हर वेतनभोगी समझ रहे हैं जो आयकर और अप्रत्यक्ष कर जैसे विभिन्न करों का बोझ है। सरकार का ईपीएफ पर कर लगाने का फैसला खतरनाक कदम है।'

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 PM Modi NDTV Exclusive: प्रधानमंत्री रिकॉर्ड ऐतिहासिक जीत को लेकर आश्वस्त, कहा- लोगों के सपनों को पूरा करने के लिए करते हैं काम
2 PM Modi NDTV Exclusive: बड़े लक्ष्यों को हासिल करने के लिए PM मोदी ने दिया 4-S का मंत्र- Scope, Scale, Speed और Skill
3 स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में रही हल्की बढ़त, लेकिन FIIs, DIIs ने की बिकवाली
4 10 Years Of PM Modi: 17 साल से अटके GST बिल को मोदी सरकार ने सत्ता में आते ही लागू किया
5 किर्गिस्तान में विदेशी छात्रों पर हो रहे हमले; भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी