रिटायरमेंट के बाद अब पीएफ के पैसे के लिए नहीं करना होगा इंतजार, सरकार ने की अहम घोषणाएं

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने मंगलवार को कहा कि उसने क्षेत्रों में काम करने वाले अपने अधिकारियों को मृत्यु संबंधी निपटान के दावों को सात दिन के अंतर में निपटाने के बारे में दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं. इसी तरह सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों का हिसाब-किताब सेवा पूरी होने से पहले ही तय करने को कहा गया है.

सेंट्रल पीएफ कमिश्‍नर की ओर से पीएफ संबंधी एक सर्कुलर जारी (सांकेतिक फोटो)

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने मंगलवार को कहा कि उसने क्षेत्रों में काम करने वाले अपने अधिकारियों को मृत्यु संबंधी निपटान के दावों को सात दिन के अंतर में निपटाने के बारे में दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं. इसी तरह सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों का हिसाब-किताब सेवा पूरी होने से पहले ही तय करने को कहा गया है.

श्रम मंत्रालय ने कहा कि श्रम मंत्री बंडारू दत्तात्रेय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 26 अक्‍टूबर को हुई बैठक में दिए गए दिशानिर्देशों पर की गयी कार्यवाही की मंगलवार को समीक्षा की. इसमें केंद्रीय भविष्य निधि कोष आयुक्त (सीपीएफसी) ने मंत्री को बताया कि प्रधानमंत्री के निर्देश पर ईपीएफओ ने सेवानिवृत्ति और मृत्यु संबंधी दावों के निपटान के बारे में विस्तृत दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं.

सेंट्रल पीएफ कमिश्‍नर डॉ. वीपी जॉय ने एक सर्कुलर जारी किया है. यह सर्कुलर उन्होंने अपने सभी ऑफिसों को भेजा है. इसमें कहा गया है कि मेंबर्स को रिटायरमेंट के दिन पीएफ और पेंशन का पेमेंट सुनिश्चित करने के लिए रिटायर हो रहे मेंबर्स की मंथली लिस्‍ट तीन महीने पहले तैयार कर लेनी चाहिए. इस बारे में संबंधित मेंबर और एंप्लॉयर को भी जानकारी दी जानी चाहिए.

इसके साथ ही एंप्लॉयर्स से कहा जाना चाहिए कि वे रिटायर हो रहे कर्मचारी के पीएफ अकाउंट में अपना कॉन्ट्रिब्‍यूशन रिटायरमेंट की डेट से एक माह पहले जमा करा दें. साथ ही रिटायर हो रहे कर्मचारी को पीएफ, पेंशन क्‍लेम फॉर्म भी पहले भेज दिया जाए ताकि वह समय से इसे भर कर  भेज सके. कर्मचारी को यह क्‍लेम फॉर्म रिटायरमेंट के 14 दिन पहले संबंधित ऑफिस में जमा कराना होगा



 

लेखक Agencies
जरूर पढ़ें
1 बाजार में शानदार रिकवरी; निफ्टी 22,000 के पार, फार्मा, बैंक में खरीदारी
2 Lok Sabha Elections 2024: चौथे चरण की वोटिंग जारी, दोपहर 1 बजे तक 40.3% मतदान
3 अगले महीने जे पी मॉर्गन इंडेक्स में एंट्री के बावजूद, भारतीय बॉन्ड्स को क्यों बेच रहे हैं FIIs