ईपीएफओ ने दी शेयर बाजार में दस्तक, निवेश और बढ़ाने की योजना

शेयर बाजार में पहली बार कदम रखते हुए सेवानिवृत्ति कोष ईपीएफओ ने गुरुवार को एक्सचेंज ट्रेडेड फंडों (ईटीएफ) के जरिए सेंसेक्स और निफ्टी के प्रमुख शेयरों में पहला निवेश किया और अगले साल से मौजूदा 5,000 करोड़ रुपये की सीमा से अधिक निवेश का वादा किया।

प्रतीकात्मक फोटो

शेयर बाजार में पहली बार कदम रखते हुए सेवानिवृत्ति कोष ईपीएफओ ने गुरुवार को एक्सचेंज ट्रेडेड फंडों (ईटीएफ) के जरिए सेंसेक्स और निफ्टी के प्रमुख शेयरों में पहला निवेश किया और अगले साल से मौजूदा 5,000 करोड़ रुपये की सीमा से अधिक निवेश का वादा किया।

श्रम मंत्री बंडारू दत्तात्रेय ने यहां बाजार की प्रमुख हस्तियों की उपस्थिति में प्रथम निवेश की घोषणा की। यह निवेश एसबीआई म्यूचुअल फंड के सूचकांक से संबद्ध दो ईटीएफ निवेश योजनाओं के जरिए किया जाएगा। इसमें से एक ईटीएफ मुंबई बाजार के सेंसेक्स तथा दूसरा नेशल स्टाक एक्सचेंज के निफ्टी से जुड़ा है।

मंत्री ने कहा कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन :ईपीएफओ: शुरआत में अपने कोष में होने वाली सालाना वृद्धि का केवल पांच प्रतिशत हिस्सा, जो करीब 5,000 करोड़ रपये बैठता है, शेयरों में लगाएगा। अगले साल यह सीमा 15 प्रतिशत तक की जा सकती है।

उन्होंने कहा कि ईटीएफ के निवेश का प्रतिफल 8.75 प्रतिशत से अधिक है। ईपीएफओ वर्तमान में अपने अंशधारकों को 8.75 प्रतिशत ब्याज दे रहा है। समारोह में दत्तात्रेय के अलावा सेबी के पूर्णकालिक सदस्य एस. रमन, एसबीआई चेयरपर्सन अरंधति भट्टाचार्य, बीएसई के प्रमुख आशीष कुमार चौहान और केन्द्रीय पीएफ आयुक्त के.के. जालान मौजूद थे।

लेखक Reporter by Bhasha
जरूर पढ़ें
1 दूसरे हाफ में बाजार में रही हल्की तेजी, निफ्टी 22,500 के करीब बंद
2 Market Closing: स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में सीमित दायरे में रहा कारोबार, निफ्टी 22,500 के करीब बंद
3 आज NSE-BSE में DR साइट पर स्पेशल ट्रेडिंग, जानें पूरा शेड्यूल
4 FIIs ने की 1,617 करोड़ रुपये की खरीदारी, देश का फॉरेक्स रिजर्व बढ़कर $644.15 बिलियन