खुशखबरी : पीएफ पर 9 प्रतिशत ब्याज देने की जल्द हो सकती है घोषणा

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) वित्त वर्ष 2015-16 के लिए भविष्य निधि जमाओं पर 9 प्रतिशत ब्याज देने की घोषणा 16 फरवरी को कर सकता है। ईपीएफओ बीते दो वित्त वर्ष से पीएफ पर 8.75 प्रतिशत ब्याज दे रहा है।

प्रतीकात्मक फोटो

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) वित्त वर्ष 2015-16 के लिए भविष्य निधि जमाओं पर 9 प्रतिशत ब्याज देने की घोषणा 16 फरवरी को कर सकता है। ईपीएफओ बीते दो वित्त वर्ष से पीएफ पर 8.75 प्रतिशत ब्याज दे रहा है।

ईपीएफओ के परिपत्र के अनुसार, ईपीएफओ केंद्रीय न्यासी मंडल (टीबीटी) की बैठक 16 फरवरी 2016 को चेन्नई में होनी है।

इस बैठक के एजेंडे में 2015-16 के लिए ईपीएफओ के अंशधारकों को देय ब्याज की दर पर विचार करना भी शामिल है। इससे पहले ईपीएफओ सलाहकार निकाय, एफएआईसी ने मौजूदा वित्त वर्ष के लिए 8.95 प्रतिशत ब्याज दर की सिफारिश की थी। इससे पहले 2013-14 व 2015-16 के लिए 8.75 प्रतिशत ब्याज दिया गया है।

सितंबर में ईपीएफओ के आय अनुमानों के अनुसार, पीएफ पर नौ प्रतिशत ब्याज देने से 100 करोड़ रुपये का घाटा होगा। सीबीटी के सदस्य पीजी बनासुर ने इससे पहले कहा था, ईपीएफओ जब नए अनुमान लगाएगा तो हमारा मानना है कि पीएफ जमाओं पर 9 प्रतिशत ब्याज देने पर 100 करोड़ रुपये का अधिशेष आएगा। एफएआईसी अपनी सिफारिशों में अगली बैठक में बदलाव कर सकता है और 2015-16 के लिए 9 प्रतिशत की ब्याज दर सुझा सकता है।

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की ₹4,066 करोड़ की बिकवाली, एयरटेल का मुनाफा सिर्फ 2.3% बढ़ा, सीमेंस का मुनाफा 70.2% बढ़ा
2 छोटी कंपनियों के IPO में बड़ा रिस्क, फ्रॉड के मामलों ने बढ़ाई चिंता
3 घर खर्चा: महंगाई भले ही 11 महीने के निचले स्तर पर हो, लेकिन घर के खर्चे अब भी ज्यादा
4 Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री मोदी भी हैं करोड़पति, जानें कितनी है संपत्ति?