पीएफ पर बढ़ सकती है ब्याज दर, ईपीएफओ बोर्ड की बैठक आज

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) मौजूदा वित्त वर्ष 2015-16 के लिए ब्याज दर थोड़ी बढ़ा सकता है। ईपीएफओ न्यासी बोर्ड की बुधवार को बैठक होनी है, जिसमें इस बारे में फैसला किया जाएगा।

प्रतीकात्मक चित्र

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) मौजूदा वित्त वर्ष 2015-16 के लिए ब्याज दर थोड़ी बढ़ा सकता है। ईपीएफओ न्यासी बोर्ड की बुधवार को बैठक होनी है, जिसमें इस बारे में फैसला किया जाएगा।

बीते दो वित्त वर्ष से यह ब्याज दर 8.75 प्रतिशत है। सूत्रों ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, हालांकि पीएफ जमाओं पर ब्याज दर तय करने का प्रस्ताव एजेंडे में नहीं है, लेकिन ईपीएफओ की शीर्ष निर्णायक इकाई, केंद्रीय न्यासी बोर्ड (सीबीटी) अपनी बुधवार को होने वाली बैठक में दर की घोषणा कर सकता है।

उन्होंने कहा कि यह बैठक मुख्य रूप से ईपीएफओ के पुनर्गठन पर चर्चा करने के लिए बुलाई गई है, लेकिन चूंकि संगठन ने मौजूदा वित्त वर्ष के लिए अपने आय अनुमानों पर काम पूरा कर लिया है, ब्याज दर बैठक में तय की जा सकती है।

मौजूदा वित्त वर्ष के लिए आय अनुमानों के हिसाब से ईपीएफओ 8.75 प्रतिशत से थोड़ा अधिक ब्याज दर का भुगतान कर सकता है। वित्त वर्ष 2013-14 व 2014-15 में ईपीएफओ ने 8.75 प्रतिशत ब्याज का भुगतान किया था।

वित्त मंत्रालय हालांकि चाहता है कि ईपीएफओ 2015-16 के लिए ब्याज दर 8.75 प्रतिशत ही रखे। हाल ही में वित्त व श्रम मंत्रालयों के अधिकारियों की बैठक हुई, इसमें वित्त मंत्रालय के अधिकारियों ने श्रम मंत्रालय से आग्रह किया कि मौजूदा वित्त वर्ष के लिए ब्याज दर 8.75 प्रतिशत ही रखी जाए।

लेखक Reported by Bhasha
जरूर पढ़ें
1 बाजार में गिरावट; निफ्टी 22,200 के नीचे, FMCG, फार्मा में बिकवाली
2 'आज शाम 4 बजे तक ड्यूटी पर लौटो, नहीं तो....' एयर इंडिया एक्सप्रेस का क्रू मेंबर्स को अल्टीमेटम
3 JP Morgan इंडेक्स में भारतीय बॉन्ड्स के शामिल होने से मिलेगा फायदा, प्राइवेट क्रेडिट मार्केट में आएगी तेजी: BPEA
4 गौतम अदाणी, राजेश अदाणी ने अदाणी पावर के 8,638 करोड़ रुपये के शेयर छुड़ाए