वाराणसी में इंडिगो के दफ्तर पर EPFO का छापा, जांच जारी

वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इंडिगो एयरलाइंस के 56 कर्मचारी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल पर चले गये थे. इस खबर के बाद बुधवार को ईपीएफओ कार्यालय बनारस ने इंडिगो के कार्यालय पर छापा मारा. जानकारी के अनुसार दोनों ही स्थानों पर अभी जांच जारी है.

कार्यालय दर्शाने के लिए प्रतीकात्मक फोटो

वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इंडिगो एयरलाइंस के 56 कर्मचारी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल पर चले गये थे. इस खबर के बाद बुधवार को ईपीएफओ कार्यालय बनारस ने इंडिगो के कार्यालय पर छापा मारा. जानकारी के अनुसार दोनों ही स्थानों पर अभी जांच जारी है. वाराणसी में जांच क्षेत्रीय आयुक्त उपेंद्र प्रताप सिंह की देखरेख में की गई. बताया कि इस कार्रवाई में कुल 19 अधिकारियों को लगाया गया था. इस में 11 अधिकारी वाराणसी में लगाए गए हैं जबकि दिल्ली में 8 अधिकारियों को लगाया गया है. 

वहीं, दिल्ली में भी ईपीएफओ के अधिकारियों ने एयरलाइंस को कर्मचारियों की आपूर्ति करने वाली कंपनी जीवी सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड के कार्यालय पर भी छापा मारा. दिल्ली में इस कार्रवाई का नेतृत्व दिल्ली के क्षेत्रीय आयुक्त उत्तम प्रकाश ने किया.
 

लेखक NDTVKhabar News Desk
जरूर पढ़ें
1 ICICI Bank के पूर्व चेयरमैन नारायणन वाघुल 88 साल की उम्र में निधन, कंपनी को बैंकिंग में लाने का जाता है श्रेय
2 दूसरे हाफ में बाजार में रही हल्की तेजी, निफ्टी 22,500 के करीब बंद
3 Market Closing: स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में सीमित दायरे में रहा कारोबार, निफ्टी 22,500 के करीब बंद
4 आज NSE-BSE में DR साइट पर स्पेशल ट्रेडिंग, जानें पूरा शेड्यूल