4G in India: साल 2024 तक देश का हर गांव 4G नेटवर्क से जुड़ जाएगा: केंद्रीय दूरसंचार राज्यमंत्री

4G Network In India: केंद्रीय कैबिनेट ने देश भर के गांवों में 4जी मोबाइल सेवाओं की पहुंच के लिए जुलाई 2022 में 26,316 करोड़ रुपये की कुल लागत की एक परियोजना को मंजूरी दी थी.

4G Network : केंद्रीय मंत्री के मुताबिक, गांवों को डिजिटल रूप से जोड़ने का मतलब है लोगों को लोकतांत्रिक मूल्यों से जोड़ना. 

4G Network In India: दूरसंचार राज्यमंत्री देवसिंह चौहान ने शनिवार को कहा कि 2024 तक देश के सभी गांवों में 4जी नेटवर्क (4G Network) सर्विस शुरू हो जाएगी. उन्होंने  प्रधानमंत्री का जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) लगातार लोगों को और बेहतर करने के लिए प्रेरित करते रहते हैं और उनका ‘मन की बात' कार्यक्रम सरकारी परियोजनाओं और सेवाओं को अंतिम छोर के व्यक्ति तक ले जाने की प्रेरणा देता है.

उन्होंने कहा, अगर हम 4जी परियोजना के बारे में बात करें तो लगभग 38,000-40,000 गांवों में सिग्नल नहीं है. प्रधानमंत्री मोदी की मानना है कि हमने इस क्षेत्र में अच्छा काम किया है लेकिन हम हर घर तक पहुंचे. हमने 2024 तक 4जी सैचुरेशन को पूरा करने का लक्ष्य रखा है..

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 2024 तक सभी वंचित गांवों को 4जी नेटवर्क से कवर कर लिया जाएगा. इन गांवों में 4जी नेटवर्क पहुंचने से सामाजिक-आर्थिक बदलाव आएगा और डिजिटल दूरी घटेगी. इसके आगे उन्होंने कहा कि देश के गांवों में अंतिम छोड़ पर रहने वाले नागरिक जब एक बार डिजिटल रूप से जुड़ जाएंगे तो वह सरकार की जवाबदेही के बारे में जान सकेंगे. देवसिंह चौहान के मुताबिक, गांवों को डिजिटल रूप से जोड़ने का मतलब है लोगों को लोकतांत्रिक मूल्यों से जोड़ना. 

केंद्रीय कैबिनेट ने देश भर के गांवों में 4जी मोबाइल सेवाओं की पहुंच के लिए जुलाई 2022 में 26,316 करोड़ रुपये की कुल लागत की एक परियोजना को मंजूरी दी थी. यह परियोजना दूर-दराज और दुर्गम क्षेत्रों में 24,680 गांवों में 4जी मोबाइल सेवाएं उपलब्ध कराएगी. इस परियोजना में मौजूदा ऑपरेटरों द्वारा रिहैबिलिटेशन, न्यू सेटलमेंट,सर्विस विड्रॉल आदि के कारण 20 प्रतिशत अतिरिक्त गांवों को शामिल करने का प्रावधान है.

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 सुशील मोदी का 72 साल की उम्र में निधन, 11 महीने के निचले स्तर पर पहुंची CPI महंगाई
2 बिहार के पूर्व डिप्‍टी CM सुशील मोदी का दिल्‍ली के एम्‍स में निधन, कैंसर से जूझ रहे थे BJP लीडर
3 गेट्स फाउंडेशन के को-चेयरपर्सन पद से मेलिंडा गेट्स का इस्‍तीफा, 7 जून को होगा आखिरी दिन
4 मुंबई घाटकोपर हादसा: आंधी में गिरे होर्डिंग के नीचे दबकर 8 की मौत, डिप्‍टी CM ने दिए जांच के आदेश