दुनियाभर में ब्राजील और भारत की ही चर्चा है : सिटीग्रुप

वैश्विक निवेशकों का मानना है कि दुनिया में इस समय ब्राजील और भारत की ही चर्चा हो रही है। सिटीग्रुप की अनुसंधान रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में निवेश धीरे धीरे जोर पकड़ने की संभावना है जिससे 2015-16 में वृद्धि दर 6.5 प्रतिशत पहुंच जाएगी।

वैश्विक निवेशकों का मानना है कि दुनिया में इस समय ब्राजील और भारत की ही चर्चा हो रही है। सिटीग्रुप की अनुसंधान रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में निवेश धीरे धीरे जोर पकड़ने की संभावना है जिससे 2015-16 में वृद्धि दर 6.5 प्रतिशत पहुंच जाएगी।

रिपोर्ट के मुताबिक, 'भारत के नए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कद काफी ऊंचा है। उन्हें जबरदस्त जनादेश मिला है और उनकी तुलना दुनिया के सबसे सफल नेताओं से की जा रही है। वहीं शेयर बाजार इसका जश्न मना रहा है।' सिटीग्रुप ने कहा कि 2014 के फुटबॉल विश्वकप की मेजबानी कर रहे ब्राजील के शहर रियो और भारत इस समय विश्वभर में चर्चा के केंद्र में हैं।

वित्तीय सेवा प्रदाता ने भारत के बारे में कहा कि सेंसेक्स और निफ्टी गत शुक्रवार को नई ऊंचाइयों पर पहुंच गए और प्राकृतिक गैस की कीमतें बढ़ाए जाने की उम्मीद हैं विदेशी निवेशकों से नया निवेश भारत आ रहा है। हालांकि, अल-नीनो, उच्च मुद्रास्फीति आदि को लेकर जोखिम बना हुआ है।

आगे चलकर जुलाई में पेश होने जा रहा बजट सरकार के आगे की दिशा का संकेत देगा। 'जहां नई सरकार से धारणा में अहम बदलाव आ चुका है, हमें पूरी तरह से सुधार 2016-17 में ही देखने को मिलेगा।'

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 छोटी कंपनियों के IPO में बड़ा रिस्क, फ्रॉड के मामलों ने बढ़ाई चिंता
2 FIIs ने की ₹4,066 करोड़ की बिकवाली, एयरटेल का मुनाफा सिर्फ 2.3% बढ़ा, सीमेंस का मुनाफा 70.2% बढ़ा
3 घर खर्चा: महंगाई भले ही 11 महीने के निचले स्तर पर हो, लेकिन घर के खर्चे अब भी ज्यादा
4 Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री मोदी भी हैं करोड़पति, जानें कितनी है संपत्ति?