बाजारों की गोल्ड ईटीएफ में जोरदार कारोबार पर निगाह

सोमवार को अक्षय तृतीया के अवसर पर एक्सचेंजों ने गोल्ड ईटीएफ में जोरदार कारोबार के लिए जहां शुल्क हटा दिया है, वहीं कारोबारी घंटे भी बढ़ाए हैं।

शेयर बाजार सोमवार को अक्षय तृतीया के अवसर पर लोगों को गोल्ड ईटीएफ (एक्सचेंज ट्रेडेड फंड) में निवेश के लिए आकर्षित करने के वास्ते तमाम तरह के प्रयास कर रहे हैं। एक्सचेंजों ने गोल्ड ईटीएफ में जोरदार कारोबार के लिए जहां शुल्क हटाया है, वहीं कारोबारी घंटे भी बढ़ाए हैं।

अक्षय तृतीया के मौके पर सोना खरीदना शुभ माना जाता है। एक्सचेंज और कोष घराने इस मौके का लाभ उठाकर गोल्ड ईटीएफ में जोरदार बिक्री की उम्मीद कर रहे हैं। ईटीएफ के तहत निवेशक सोने में शेयरों या अन्य प्रतिभूतियों की तर्ज पर इलेक्ट्रॉनिक तरीके से निवेश कर सकते हैं।

गोल्ड ईटीएफ सोने के हाजिर मूल्य के समान होता है और ईटीएफ की एक इकाई एक ग्राम सोने के बराबर होती है। शेयर बाजारों में एक दर्जन से ज्यादा गोल्ड ईटीएफ सूचीबद्ध हैं। बंबई शेयर बाजार और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज दोनों ने सोमवार को विशेष मौके पर गोल्ड ईटीएफ के लिए कारोबार की अवधि बढ़ा दी है। सोमवार को गोल्ड ईटीएफ का कारोबार शाम 7 बजे तक हो सकेगा। इसके अलावा एक्सचेंजों ने सोमवार के लिए गोल्ड ईटीएफ पर लेनदेन शुल्क समाप्त कर दिया है। ई-गोल्ड, ई-सिल्वर और ई-प्लेटिनम पर 13 मई को कोई लेनदेन शुल्क नहीं लगेगा।

रिलायंस म्यूचुअल फंड ने परिदृश्य रिपोर्ट में कहा है, शादी-ब्याह के सीजन और त्योहारी सीजन के अलावा अक्षय तृतीया की वजह से भारतीय निवेशकों की ओर से सोने की मांग काफी ऊंची रहने की उम्मीद है।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 PM Modi NDTV Exclusive: प्रधानमंत्री रिकॉर्ड ऐतिहासिक जीत को लेकर आश्वस्त, कहा- लोगों के सपनों को पूरा करने के लिए करते हैं काम
2 PM Modi NDTV Exclusive: बड़े लक्ष्यों को हासिल करने के लिए PM मोदी ने दिया 4-S का मंत्र- Scope, Scale, Speed और Skill
3 स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में रही हल्की बढ़त, लेकिन FIIs, DIIs ने की बिकवाली
4 10 Years Of PM Modi: 17 साल से अटके GST बिल को मोदी सरकार ने सत्ता में आते ही लागू किया
5 किर्गिस्तान में विदेशी छात्रों पर हो रहे हमले; भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी