उत्पाद शुल्क का विरोध : आभूषण विक्रेताओं की दुकानें चौथे दिन भी बंद रहीं, हड़ताल जारी

सरकार के मामले पर गौर करने के आश्वासन के बावजूद आभूषण विक्रेताओं की हड़ताल शनिवार को लगातार चौथे दिन भी जारी रही। आभूषण निर्माताओं और विक्रताओं ने हड़ताल सात मार्च तक जारी रखने का फैसला किया है।

प्रतीकात्मक फोटो

सरकार के मामले पर गौर करने के आश्वासन के बावजूद आभूषण विक्रेताओं की हड़ताल शनिवार को लगातार चौथे दिन भी जारी रही। आभूषण निर्माताओं और विक्रताओं ने हड़ताल सात मार्च तक जारी रखने का फैसला किया है।

लेन-देन में पेन नंबर की अनिवार्यता का विरोध  
बजट में सोने के आभूषणों पर एक प्रतिशत उत्पाद शुल्क को फिर से लगाए जाने के बजट प्रस्ताव के खिलाफ सर्राफा कारोबारी और व्यावसायी पिछले चार दिन से हड़ताल पर हैं। दो लाख रुपये अथवा इससे अधिक के लेनदेन में स्थाई खाता संख्या (पैन) का उल्लेख अनिवार्य किए जाने के सरकार के आदेश के खिलाफ भी उनका विरोध है।

अखिल भारतीय सर्राफा संघ और अखिल भारतीय रत्न एवं आभूषण व्यापार महासंघ ने अपनी हड़ताल को सात मार्च तक बढ़ाने का फैसला किया है। आभूषण विक्रेताओं ने कल वित्त मंत्री अरुण जेटली से मुलाकात की जिन्होंने इस मामले पर गौर करने का वादा किया।

चेन्नई और बेंगलुरु में भी हड़ताल
अखिल भारतीय सर्राफा संघ के उपाध्यक्ष सुरिन्द्र कुमार जैन ने बताया, छोटे आभूषण विक्रेताओं और उद्योग के हितों को ध्यान में रखते हुए हमने तीन और दिन हड़ताल बढ़ाने का फैसला किया है। चेन्नई, बेंगलुरु के सर्राफा बाजार भी शनिवार को लगातार चौथे दिन बंद रहे। सर्राफा कारोबारियों की देशव्यापी हड़ताल बजट पेश होने के अगले दिन से ही चल रही है।

वर्ष 2016-17 के बजट में सोने और हीरे तथा दूसरे कीमती पत्थरों से जड़ित चांदी के आभूषणों पर एक प्रतिशत उत्पाद शुल्क लगाए जाने तथा दो लाख और उससे अधिक के कारोबार पर ग्राहकों द्वारा स्थाई खाता संख्या (पैन संख्या) लिखना अनिवार्य किए जाने के खिलाफ आभूषण विक्रेता दो मार्च से हड़ताल पर हैं।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

लेखक Reported by Bhasha
जरूर पढ़ें
1 फ्लिपकार्ट का IPO कब आएगा, जानिए वॉलमार्ट के CEO ने क्या कहा
2 बाजार में रही तेजी, निफ्टी 22,450 के करीब बंद; अधिकतर सेक्टर चढ़े
3 मासूम लवली को मिला अदाणी फाउंडेशन का सहारा, गौतम अदाणी ने ली पढ़ाई और इलाज की जिम्‍मेदारी
4 Market Closing: लगातार दूसरे दिन तेजी, निफ्टी 22,450 के करीब बंद, अधिकतर सेक्टर चढ़े