भारत से निर्यात में 21 फीसदी वृद्धि

देश का निर्यात नवंबर 2013 में साल दर साल आधार पर 21.04 फीसदी अधिक रहा। नवंबर में 1,54,160.39 करोड़ रुपये मूल्य का निर्यात हुआ, जबकि नवंबर 2012 में 1,27,358.88 करोड़ रुपये का निर्यात हुआ था।

देश का निर्यात नवंबर 2013 में साल दर साल आधार पर 21.04 फीसदी अधिक रहा। नवंबर में 1,54,160.39 करोड़ रुपये मूल्य का निर्यात हुआ, जबकि नवंबर 2012 में 1,27,358.88 करोड़ रुपये का निर्यात हुआ था।

अप्रैल-नवंबर 2013-14 की अवधि में देश का कुल निर्यात साल-दर-साल आधार पर 17 फीसदी अधिक 12,23,387.07 करोड़ रुपये का हुआ, जबकि अप्रैल-नवंबर 2012-13 की अवधि में यह निर्यात 10,45,629.09 करोड़ रुपये का हुआ था।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 गोल्‍ड का इलेक्‍शन कनेक्‍शन! चुनावों के दौरान कैसी रही है सोने की डिमांड, इस बार क्‍या है उम्‍मीदें?
2 पृथ्वी से टकराया भीषण सौर तूफान, दुनिया में छा सकता है अंधेरा, नेविगेशन सिस्टम हो सकता है ध्वस्त
3 Magic of SIP: निवेशकों के लिए इन 5 म्यूचुअल फंड्स ने किया कमाल, सिर्फ 200 रुपये रोज की बचत पर 20 साल में बनाया करोड़पति
4 Explainer: मेटा के AI मॉडल 'Llama 3' की खासियतें क्या-क्या हैं? आपके हर सवाल का जवाब
5 FIIs ने की 2,118 करोड़ रुपये की बिकवाली, अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से रिहा