जनवरी में निर्यात 0.82 फीसदी बढ़कर 25.58 अरब डॉलर हुआ

भारत का निर्यात लगातार आठ महीने गिरने के बाद जनवरी, 2013 में सालाना आधार पर 0.82 फीसदी बढ़कर 25.58 अरब डॉलर पर पहुंच गया। पिछले साल इसी माह वाणिज्यिक निर्यात 25.37 अरब डॉलर था।

भारत का निर्यात लगातार आठ महीने गिरने के बाद जनवरी, 2013 में सालाना आधार पर 0.82 फीसदी बढ़कर 25.58 अरब डॉलर पर पहुंच गया।

पिछले साल इसी माह वाणिज्यिक निर्यात 25.37 अरब डॉलर था। समीक्षाधीन अवधि में आयात 6.12 फीसदी बढ़कर 45.5 अरब डॉलर हो गया, जिससे संबंधित महीने व्यापार घाटा बढ़कर 20 अरब डॉलर रहा।

हालांकि चालू वित्तवर्ष 2012-13 के अप्रैल-जनवरी की 10 माह की अवधि दौरान देश का निर्यात 4.86 फीसदी घटकर 239.6 अरब डॉलर हो गया। इस अवधि में आयात 0.01 फीसदी बढ़कर 406.8 अरब डॉलर हो गया। पिछले 10 महीने में व्यापार घाटा 167.16 अरब डॉलर हो गया।

वाणिज्य सचिव एसआर राव ने कहा कि बढ़ता व्यापार घाटा चिंता का विषय है। कच्चे तेल का आयात बढ़ रहा है। तेल आयात जनवरी में 6.91 फीसदी बढ़कर 15.89 अरब डॉलर हो गया, जो पिछले साल की इसी अवधि में 14.87 अरब डॉलर था। जनवरी में गैर-तेल आयात भी 5.71 फीसदी बढ़कर 29.68 अरब डॉलर हो गया।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 ICICI Bank के पूर्व चेयरमैन नारायणन वाघुल 88 साल की उम्र में निधन, कंपनी को बैंकिंग में लाने का जाता है श्रेय
2 दूसरे हाफ में बाजार में रही हल्की तेजी, निफ्टी 22,500 के करीब बंद
3 Market Closing: स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में सीमित दायरे में रहा कारोबार, निफ्टी 22,500 के करीब बंद
4 आज NSE-BSE में DR साइट पर स्पेशल ट्रेडिंग, जानें पूरा शेड्यूल