फेसबुक ने उपयोगकर्ताओं के डेटा चुराने वाले एप पर लगाई रोक

फेसबुक ने आखिरकार तीसरे पक्ष के एप के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है, जो इजाजत के बिना उसके मंच के साथ-साथ इंस्टाग्राम से आपकी जानकारियां चुरा, साझा और लीक कर रहे हैं. मंगलवार देर रात कंपनी के डेवलपर द्वारा किए गए एक पोस्ट में फेसबुक ने कहा कि नए एप, जो आज से शुरू हुए हैं, वे फेसबुक पर बतौर उपयोगकर्ता पोस्ट करने में सक्षम नहीं होंगे.

प्रतीकात्मक फोटो

फेसबुक ने आखिरकार तीसरे पक्ष के एप के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है, जो इजाजत के बिना उसके मंच के साथ-साथ इंस्टाग्राम से आपकी जानकारियां चुरा, साझा और लीक कर रहे हैं. मंगलवार देर रात कंपनी के डेवलपर द्वारा किए गए एक पोस्ट में फेसबुक ने कहा कि नए एप, जो आज से शुरू हुए हैं, वे फेसबुक पर बतौर उपयोगकर्ता पोस्ट करने में सक्षम नहीं होंगे.

फेसबुक के मुताबिक, इनको पोस्ट करने की इजाजत देना अनुचित होगा. इस इजाजत से एप फेसबुक पर बतौर उपयोगकर्ता पोस्ट प्रकाशित करने में सक्षम हो जाते थे.

फेसबुक पोस्ट में कहा गया है, "वह एप जो आज से पहले बने हुए थे, जिन्हें पोस्ट प्रकाशित करने की मंजूरी मिली हुई थी, वह एक अगस्त तक अपने पोस्ट प्रकाशित कर सकते हैं. अब से किसी एप को पोस्ट प्रकाशित करने की इजाजत तबतक नहीं दी जाएगी, जब तक वह एप समीक्षा के माध्यम से नहीं गुजरती."

ब्रिटिश राजनीतिक सलाहकार फर्म कैंब्रिज एनालिटिका को फेसबुक क्विज एप द्वारा इकठ्ठा किए गए उपयोगकर्ताओं के डेटा का गलत इस्तेमाल करते हुए पाया गया था. क्विज एप में फेसबुक फीचर के साथ लॉगइन कर इसका उपयोग किया जाता था.

लेखक IANS
जरूर पढ़ें
1 सुशील मोदी का 72 साल की उम्र में निधन, 11 महीने के निचले स्तर पर पहुंची CPI महंगाई
2 बिहार के पूर्व डिप्‍टी CM सुशील मोदी का दिल्‍ली के एम्‍स में निधन, कैंसर से जूझ रहे थे BJP लीडर
3 गेट्स फाउंडेशन के को-चेयरपर्सन पद से मेलिंडा गेट्स का इस्‍तीफा, 7 जून को होगा आखिरी दिन
4 मुंबई घाटकोपर हादसा: आंधी में गिरे होर्डिंग के नीचे दबकर 8 की मौत, डिप्‍टी CM ने दिए जांच के आदेश