फेसबुक के सीईओ जुकरबर्ग ने 50 करोड़ डॉलर का दान दिया

फेसबुक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्क जुकरबर्ग ने सिलिकॉन वैली चैरिटी को स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने के लिए करीब 50 करोड़ अमेरिकी डॉलर दान दिए हैं।

सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्क जुकरबर्ग ने सिलिकॉन वैली चैरिटी को स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने के लिए करीब 50 करोड़ अमेरिकी डॉलर दान दिए हैं।

सिलिकॉन वैली कम्युनिटी फाउन्डेशन एक गैर-लाभकारी संस्था है, जो लोगों के दान और चंदे से संचालित है। 28-वर्षीय जकरबर्ग ने अपने फेसबुक के 1.8 करोड़ शेयर दान करने की घोषणा की, जिनका मूल्य मंगलवार के बाजार कीमत के हिसाब से करीब 49.88 करोड़ अमेरिकी डॉलर के बराबर है।

यह जुकरबर्ग की ओर से दान की गई सबसे बड़ी राशि है। उन्होंने इस साल अपनी कंपनी फेसबुक के प्रथम सार्वजनिक शेयर निर्गम (आईपीओ) के पहले, 2010 में न्यूयॉर्क, न्यूजर्सी और पब्लिक स्कूलों के लिए 10 करोड़ डॉलर की राशि दान दी थी।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की ₹4,066 करोड़ की बिकवाली, एयरटेल का मुनाफा सिर्फ 2.3% बढ़ा, सीमेंस का मुनाफा 70.2% बढ़ा
2 छोटी कंपनियों के IPO में बड़ा रिस्क, फ्रॉड के मामलों ने बढ़ाई चिंता
3 घर खर्चा: महंगाई भले ही 11 महीने के निचले स्तर पर हो, लेकिन घर के खर्चे अब भी ज्यादा
4 Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री मोदी भी हैं करोड़पति, जानें कितनी है संपत्ति?