फेसबुक पर करीब 5 करोड़ डुप्लीकेट एकाउंट

सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने कहा है कि उसकी साइट पर करीब 5 करोड़ डुप्लीकेट एकाउंट हैं। इसके अलावा, 2.2 करोड़ एकाउंट अवांछित हैं।

सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने कहा है कि उसकी साइट पर करीब 5 करोड़ डुप्लीकेट एकाउंट हैं। इसके अलावा, 2.2 करोड़ एकाउंट अवांछित हैं।

डुप्लीकेट एकाउंट से आशय एक ऐसे एकाउंट से है, जिसे एक उपभोक्ता अपने मूल एकाउंट के अलावा बनाकर रखता या रखती है। फेसबुक के एक बयान के मुताबिक, 31 दिसंबर, 2012 तक दुनियाभर में इस वेबसाइट के 1.06 अरब मासिक सक्रिय उपभोक्ता रहे जिसमें 7.1 करोड़ उपभोक्ता भारत के शामिल हैं।

फेसबुक ने अमेरिकी बाजार नियामक सिक्युरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन को सौंपी अपनी रिपोर्ट में कहा, हमारा अनुमान है कि डुप्लीकेट एकाउंट की हिस्सेदारी वैश्विक मासिक सक्रिय उपयोक्ताओं का करीब 5 प्रतिशत है। वेबसाइट ने कहा कि उसका मानना है कि डुप्लीकेट एकाउंट का प्रतिशत अमेरिका या ऑस्ट्रेलिया जैसे विकसित बाजारों में कम है, जबकि इंडोनेशिया और तुर्की जैसे विकासशील बाजारों में अधिक है।

फेसबुक के ग्राहकों की संख्या दिसंबर, 2011 के मुकाबले 25 प्रतिशत तक बढ़ी है। इसमें ब्राजील, भारत और इंडोनेशिया का मुख्य योगदान है।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में गिरावट; निफ्टी 22,500 के नीचे, रियल्टी, FMCG में बिकवाली
2 Weather Update Today: दिल्‍ली समेत उत्तर भारत में भीषण गर्मी और दक्षिण भारत में बारिश का अलर्ट
3 EPFO March Data: मार्च में जुड़े कुल 14.41 लाख नए सदस्य, 7.47 लाख नए मेंबर्स ने किया एनरोल
4 भारत को 2030 तक 11.5 करोड़ नौकरियां पैदा करने की जरूरत: स्टडी
5 भारतीय बाजारों के लिए अच्छे ग्लोबल संकेत, ये शेयर आज फोकस में रखें