Facebook ने डेवलपरों के लिए शुरू किया 'internet.org'

सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने अपनी महत्वाकांक्षी योजना 'internet.org' सुविधा को डेवलपरों के लिए सोमवार को शुरू कर दिया। फेसबुक ने एक पोस्ट में कहा, 'internet.org से हमारा उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा डेवलपरों व उद्यमियों के साथ काम करना है, ताकि संपर्क माध्यम के लाभ को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाया जा सके।

सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने अपनी महत्वाकांक्षी योजना 'internet.org' सुविधा को डेवलपरों के लिए सोमवार को शुरू कर दिया। फेसबुक ने एक पोस्ट में कहा, 'internet.org से हमारा उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा डेवलपरों व उद्यमियों के साथ काम करना है, ताकि संपर्क माध्यम के लाभ को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाया जा सके। इसके लिए हम अधिक पारदर्शी व समग्र माध्यम से 'internet.org' की सुविधा शुरू करने जा रहे हैं।'

फेसबुक का यह कदम ऐसे समय में सामने आया है, जब पूरा देश नेट निरपेक्षता पर बहस कर रहा है। कंपनी ने कहा, 'हम एक खुले मंच की स्थापना कर रहे हैं, जो इसका दिशा निर्देश मानेगा, इसमें शामिल होने में सक्षम होगा।'

सोमवार को शुरू किया गया यह प्लेटफॉर्म सभी डेवलपरों के लिए उपलब्ध होगा, जो वेबसाइट का निर्माण करेंगे। पोस्ट के मुताबिक, 'इसके अलावा, वेबसाइट 'internet.org' से पूरी तरह जुड़ी होना चाहिए, ताकि उसे जीरो रेटिंग की मंजूरी मिल सके।'

रिलायंस कम्युनिकेशन ने 10 फरवरी को कहा था कि उसने फेसबुक के साथ एक करार किया है, जिसके मुताबिक 'internet.org' के माध्यम से ग्राहक बिना कोई शुल्क चुकाए कई वेबसाइटों को ब्राउज कर सकेंगे।

उल्लेखनीय है कि 'internet.org' मशहूर वेबसाइटों पर बिना कोई शुल्क चुकाए जाने की अनुमति देगा और यह 2जी व 3जी दोनों तरह के स्मार्टफोन के लिए उपलब्ध होगा।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 सिंगापुर को मिला नया प्रधानमंत्री, FIIs की बिकवाली आज भी रही जारी, अमेरिका में महंगाई घटी, मैनकाइंड फार्मा के बेहतरीन नतीजे
2 मॉनसून के स्वागत की कर लीजिए तैयारी, 31 मई को केरल में होगी पहली बारिश!
3 शहरों में बेरोजगारी दर बढ़कर 6.7% हुई, पुरुषों में बेरोजगारी बढ़ी, महिलाओं की हालात सुधरी