फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग दिल्ली में करेंगे पीएम मोदी से मुलाकात

सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग इसी महीने भारत आ रहे हैं। फेसबुक के लिए भारत दूसरा सबसे बड़ा बाजार है और कुछ दिन पहले ही उसकी सीईओ शेरिल सेंडबर्ग यहां आई थीं।

मार्क जुकरबर्ग की फाइल तस्वीर

सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग इसी महीने भारत आ रहे हैं। फेसबुक के लिए भारत दूसरा सबसे बड़ा बाजार है और कुछ दिन पहले ही उसकी सीईओ शेरिल सेंडबर्ग यहां आई थीं।

जुकरबर्ग नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मिलेंगे। वह इंटरनेट डॉट ओआरजी के पहले शिखर सम्मेलन में भाग लेने आ रहे हैं, जो कि 9-10 अक्टूबर को होगा। इस युवा अरबपति की यहां कई अन्य प्रमुख मंत्रियों के साथ बैठक की भी संभावना है।

उल्लेखनीय है कि हाल ही में अमेरिकी कंपनियों में अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस व माइक्रोसॉफ्ट के सत्या नाडेला भारत आए हैं। इस लिहाज से जुकरबर्ग तीसरे प्रमुख कंपनी अधिकारी हैं, जो भारत आ रहे हैं। जुकरबर्ग प्रधानमंत्री मोदी के साथ इंटरनेट डॉट ओआरजी पर फेसबुक और भारत सरकार के संभावित गठजोड़ के बारे में बात करेंगे।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 प्री-ओपन में बाजार गिरा; निफ्टी 22,100 के करीब, हीरो मोटोकॉर्प, वेदांता, मारुति सुजुकी पर फोकस
2 कुमार मंगलम बिड़ला की अमेरिकी कंपनी नोवेलिस लाएगी IPO, $1.2 बिलियन जुटाने की योजना
3 वॉलमार्ट में सैकड़ों कर्मचारियों की होगी छंटनी! रिमोट जॉब वालों को बुलाया ऑफिस: सूत्र