फेसबुक का बाजार मूल्य 200 अरब डॉलर तक पहुंचा

सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक का बाजार मूल्य 200 अरब डॉलर तक पहुंच चुका है। इसके साथ ही फेसबुक विश्व की 22वीं सबसे बड़ी कंपनी बन गई है।

सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक का बाजार मूल्य 200 अरब डॉलर तक पहुंच चुका है। इसके साथ ही फेसबुक विश्व की 22वीं सबसे बड़ी कंपनी बन गई है।

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, सोमवार को कंपनी के शेयर 77.6 डॉलर पर बंद हुए, जिसके साथ ही कंपनी ने बाजार पूंजीकरण के अब तक के सबसे उच्च स्तर 200.26 अरब डॉलर को छू लिया।

रिपोर्ट के अनुसार, आने वाले समय में भी फेसबुक का कारोबारी भविष्य उज्ज्वल होगा, क्योंकि कंपनी फोटो साझा करने वाली वेबसाइट इंस्टाग्राम और मोबाइल मैसेजिंग सेवा ह्वाट्सअप का आधिकारिक रूप से अधिग्रहण करने की ओर अग्रसर है। कंपनी ने सोमवार को यह घोषणा की कि अफ्रीका में फेसबुक उपभोक्ताओं की संख्या 10 करोड़ हो गई है।

विश्व की सबसे बड़ी कंपनियों की सूची में अब फेसबुक टोयोटा मोटर कॉर्पोरेशन से एक पायदान आगे और वरिजोन कम्युनिकेशन से एक पायदान पीछे है।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 पहले प्री-ओपन में बाजार में बढ़त; विप्रो, डॉक्टर रेड्डीज, नेस्ले इंडिया पर फोकस
2 आज NSE-BSE में DR साइट पर स्पेशल ट्रेडिंग, जानें पूरा शेड्यूल
3 FIIs ने की 1,617 करोड़ रुपये की खरीदारी, देश का फॉरेक्स रिजर्व बढ़कर $644.15 बिलियन
4 Lok Sabha Elections 2024: ड्रीम सिटी में 2047 का सपना लेकर आया हूं, हमने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से निकाला: PM