'राजधानी' का टिकट कन्‍फर्म नहीं हुआ तो चिंता न करें, प्‍लेन में सफर का विकल्‍प देगा एयर इंडिया

एयर इंडिया जल्द ही राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनों के उन यात्रियों की मदद के लिए आगे आएगी, जिनकी टिकट पक्की (कन्फर्म) नहीं हुई है। ऐसे यात्रियों को थोड़ा और पैसा खर्च कर एयर इंडिया में सफर करने का विकल्प दिया जाएगा।

प्रतीकात्मक चित्र

एयर इंडिया जल्द ही राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनों के उन यात्रियों की मदद के लिए आगे आएगी, जिनकी टिकट पक्की (कन्फर्म) नहीं हुई है। ऐसे यात्रियों को थोड़ा और पैसा खर्च कर एयर इंडिया में सफर करने का विकल्प दिया जाएगा।

एयर इंडिया के प्रमुख अश्वनी लोहानी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि एयर इंडिया और आईआरसीटीसी में इस आशय का समझौता पहले ही हो चुका है और उक्त व्यवस्था 'कुछ ही हफ्तों' में लागू होने की संभावना है।

प्रस्तावित व्यवस्था के तहत राजधानी ट्रेन की सभी श्रेणी के उन यात्रियों के पास एयर इंडिया से सफर करने का विकल्प होगा जिनकी टिकट पक्की (कन्फर्म) नहीं हुई है। हालांकि यह इस बात पर निर्भर करता है कि उनके रूट पर एयर इंडिया की सेवा हो। इस तरह के यात्रियों को आईआरसीटीसी के जरिए ही एयर इंडिया की टिकट की पेशकश की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रस्तावित व्यवस्था का ब्योरा तैयार किया जा रहा है और इसके कुछ ही सप्ताह में लागू होने की संभावना है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 Lok Sabha Elections 2024 : 13 मई को चौथे फेज में किन 96 सीटों पर होगी वोटिंग; बड़े कद के उम्मीदवार, क्या-क्या है खास? जानें सब कुछ
2 गोल्‍ड का इलेक्‍शन कनेक्‍शन! चुनावों के दौरान कैसी रही है सोने की डिमांड, इस बार क्‍या है उम्‍मीदें?
3 पृथ्वी से टकराया भीषण सौर तूफान, दुनिया में छा सकता है अंधेरा, नेविगेशन सिस्टम हो सकता है ध्वस्त
4 Magic of SIP: निवेशकों के लिए इन 5 म्यूचुअल फंड्स ने किया कमाल, सिर्फ 200 रुपये रोज की बचत पर 20 साल में बनाया करोड़पति
5 Explainer: मेटा के AI मॉडल 'Llama 3' की खासियतें क्या-क्या हैं? आपके हर सवाल का जवाब