विदेशी मुद्रा भंडार 21 दिसंबर को समाप्त सप्ताह के दौरान 9.28 करोड़ डॉलर कम होकर 296.54 अरब डॉलर रहा।
इससे पूर्व सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 296.63 अरब डॉलर था।
रिजर्व बैंक द्वारा शुक्रवार को जारी सप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार 21 दिसंबर को समाप्त सप्ताह विदेशी मुद्रा भंडार का प्रमुख हिस्सा विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति 16.99 करोड़ डॉलर कम होकर 261.95 अरब डॉलर रही। स्वर्ण भंडार पिछले सप्ताह के स्तर 27.80 अरब डॉलर पर बरकरार रहा।
आलोच्य सप्ताह के दौरान विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 1.58 करोड़ डॉलर बढ़कर 4.45 अरब डॉलर रहा।