खुदरा क्षेत्र में एफडीआई के पक्ष में सिर्फ 4 राज्य

बहु ब्रांड खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के केंद्र सरकार के फैसले को सिर्फ चार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों का समर्थन मिला है।

बहु ब्रांड खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के केंद्र सरकार के फैसले को सिर्फ चार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों का समर्थन मिला है।

केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार को राज्य सभा में एक सवाल के लिखित जवाब में कहा, "अभी तक बहु ब्रांड खुदरा क्षेत्र में एफडीआई के पक्ष में लिखित जवाब सिर्फ राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली और मणिपुर सरकारों तथा केंद्र शासित प्रदेशों दमन और दीव तथा नागर हवेली से मिला है।"

जून में औद्योगिक नीति और संवर्धन विभाग ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को बहु ब्रांड खुदरा कारोबार में एफडीआई को समर्थन देने का अनुरोध किया था।

पिछले साल नवम्बर में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बहु ब्रांड खुदरा कारोबार में 51 फीसदी तक एफडीआई को अनुमति देने का फैसला किया था। लेकिन कई राजनीतिक पार्टियों के विरोध के कारण इस फैसले को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में तेजी, निफ्टी 22,450 के करीब; बैंक, ऑटो में बढ़त
2 Pesky Calls: अनचाही कॉल्स पर नई गाइडलाइंस तैयार! कंपनियों से लेकर एजेंट तक सब पर होगी कार्रवाई
3 Heatwave Alert: दिल्‍ली समेत उत्तर भारत में अगले 3 दिन पड़ेगी भयंकर गर्मी, लू का अलर्ट! जानिए क्‍या करें, क्‍या न करें
4 Brokerage View: M&M, HAL, बायोकॉन पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना रखा टारगेट प्राइस?
5 शनिवार को भी खुलेगा शेयर बाजार, 18 मई को NSE-BSE में फिर से होगी DR साइट पर स्पेशल ट्रेडिंग