फीचर फोन्स के दाम 50 फीसदी तक बढ़ सकते हैं, जीएसटी नहीं, कुछ और है कारण

ग्राहकों खासकर महिलाओं की सुरक्षा के लिहाज से दूरसंचार विभाग ने सस्ते मोबाइलों में जीपीएस के स्थान पर वैकल्पिक प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करने की हैंडसेट निर्माताओं की मांग खारिज कर दी है.

फीचर फोन्स के दाम 50 फीसदी तक बढ़ सकते हैं.. (प्रतीकात्मक फोटो)

फीचर फोन्स के दाम 50 फीसदी तक बढ़ सकते हैं. और, इसके पीछे जीएसटी नहीं बल्कि अन्य कारण है. ग्राहकों खासकर महिलाओं की सुरक्षा के लिहाज से दूरसंचार विभाग ने सस्ते मोबाइलों में जीपीएस के स्थान पर वैकल्पिक प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करने की हैंडसेट निर्माताओं की मांग खारिज कर दी है.

हालांकि मोबाइल हैंड सेट उद्योग ने इससे फीचर मोबाइलों के दाम 50 फीसदी बढ़ जाने की चेतावनी दी है. सरकार ने फीचर फोन समेत सभी मोबाइलों में एक जनवरी, 2018 से ग्लोबल पोजिशिनिंग सिस्टम (जीपीएस) अनिवार्य कर दिया है ताकि मुश्किल घड़ी में ग्राहक की अवस्थिति का पता चल सके. 

दूरसंचार विभाग ने कहा इंडियन सेल्युलर एसोसिएशन से कहा, जीपीएस मुश्किल की घड़ी में ग्राहक की अवस्थिति के बारे में मुख्य औजार है इसलिए सरकार ने एक जनवरी, 2018 से सभी मोबाइल फोनों में इसे लगाने का फैसला किया है. एसोसिएशन के अध्यक्ष पंकज मोहिंद्रू ने कहा, सस्ते फीचर फोन का दाम 50 ञ् तक बढ़ सकता है क्योंकि जीपीएस लगाने के लिए बेहतर विन्यास की जररत होगी.

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 Lok Sabha Elections 2024 : 13 मई को चौथे फेज में किन 96 सीटों पर होगी वोटिंग; बड़े कद के उम्मीदवार, क्या-क्या है खास? जानें सब कुछ
2 गोल्‍ड का इलेक्‍शन कनेक्‍शन! चुनावों के दौरान कैसी रही है सोने की डिमांड, इस बार क्‍या है उम्‍मीदें?
3 पृथ्वी से टकराया भीषण सौर तूफान, दुनिया में छा सकता है अंधेरा, नेविगेशन सिस्टम हो सकता है ध्वस्त
4 Magic of SIP: निवेशकों के लिए इन 5 म्यूचुअल फंड्स ने किया कमाल, सिर्फ 200 रुपये रोज की बचत पर 20 साल में बनाया करोड़पति
5 Explainer: मेटा के AI मॉडल 'Llama 3' की खासियतें क्या-क्या हैं? आपके हर सवाल का जवाब