फेडेरल बैंक के एटीएम से 2000 रुपये के नए नोटों की निकासी शुरू

केरल के फेडरल बैंक ने आज दावा किया कि वह देश के उन पहले बैंकों में से एक है जिसके एटीएम को नए 2000 रुपये के नोट के अनुरूप बदल लिया गया है और उससे इन नोटों की निकासी भी शुरू हो गई है.

प्रतीकात्मक तस्वीर

केरल के फेडरल बैंक ने आज दावा किया कि वह देश के उन पहले बैंकों में से एक है जिसके एटीएम को नए 2000 रुपये के नोट के अनुरूप बदल लिया गया है और उससे इन नोटों की निकासी भी शुरू हो गई है.

बैंक ने बताया कि कोच्चि के थेवारा स्थित बैंक के एटीएम से नए 2000 रपये के नोटों की सफलतापूर्वक निकासी की गई है. बैंक ने बताया कि उसने पांच एटीएम को नए नोटों की निकासी के अनुरूप बदला है.

 

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 बाजार में गिरावट; निफ्टी 22,200 के नीचे, FMCG, फार्मा में बिकवाली
2 'आज शाम 4 बजे तक ड्यूटी पर लौटो, नहीं तो....' एयर इंडिया एक्सप्रेस का क्रू मेंबर्स को अल्टीमेटम
3 JP Morgan इंडेक्स में भारतीय बॉन्ड्स के शामिल होने से मिलेगा फायदा, प्राइवेट क्रेडिट मार्केट में आएगी तेजी: BPEA
4 गौतम अदाणी, राजेश अदाणी ने अदाणी पावर के 8,638 करोड़ रुपये के शेयर छुड़ाए