शॉपिंग वेबसाइटों पर त्योहारी 'सेल' को लगी नजर, वाणिज्य मंत्रालय में शिकायत

व्यापारियों के निकाय कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) का आरोप है कि अमेजन, फ्लिपकार्ट और स्नैपडील सरीखी ई-कॉमर्स फर्में आगामी त्योहारी सीजन की बिक्री का आयोजन कर एफडीआई नियमों का उल्लंघन कर रही हैं और उसने इसकी शिकायत वाणिज्य मंत्रालय से की है।

सांकेतिक तस्वीर

व्यापारियों के निकाय कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) का आरोप है कि अमेजन, फ्लिपकार्ट और स्नैपडील सरीखी ई-कॉमर्स फर्में आगामी त्योहारी सीजन की बिक्री का आयोजन कर एफडीआई नियमों का उल्लंघन कर रही हैं और उसने इसकी शिकायत वाणिज्य मंत्रालय से की है।

कैट ने रविवार को एक बयान जारी कर कहा, 'ये कंपनियां प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक एवं सोशल मीडिया में बड़े-बड़े विज्ञापन अभियानों के जरिए आम जनता को अपनी बिक्री पेशकशों की ओर आकर्षित कर रही हैं। आम जनता के लिए ये विज्ञापन सामान्य रूप से खुदरा व्यापार के लिए हैं।'

'ये कंपनियां एक बाजार स्थल होने का दावा करती हैं और वे ऐसे विक्रेताओं के लिए केवल एक प्रौद्योगिकी प्लेटफॉर्म उपलब्ध करा सकती हैं जो उनके यहां पंजीकृत हैं। चूंकि बिक्री योग्य वस्तुओं का स्वामित्व इन कंपनियों के पास नहीं है, वे 'बिक्री' या 'छूट' की पेशकश नहीं कर सकतीं।'

लेखक Reported by Bhasha
जरूर पढ़ें
1 बाजार में गिरावट; निफ्टी 22,300 के नीचे; PSU बैंक, ऑटो में बिकवाली
2 अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस ने किया एस्सार ट्रांसको का अधिग्रहण; 1,900 करोड़ रुपये में हुआ सौदा
3 Adani Ports Growth: अदाणी पोर्ट्स ने दिया मॉर्गन स्‍टैनली के अनुमान से ज्‍यादा ग्रोथ का संकेत, क्‍या हैं कारण?
4 Brokerage View: श्री सीमेंट्स, अपोलो टायर्स और डिक्सन टेक्नोलॉजीज पर क्या है ब्रोकरेज की राय, कितना है टारगेट प्राइस?
5 Online Fake Reviews: ऑनलाइन शॉपिंग में फर्जी रिव्यू पर लगेगी लगाम, ई-कॉमर्स कंपनियां सरकार के प्रस्ताव पर सहमत