एफआईआई ने बेचे 329 करोड़ रुपये के शेयर

विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को देश के शेयर बाजारों में सूचीबद्ध कंपनियों के कुल 329.10 करोड़ रुपये (5.25 करोड़ डॉलर) के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की। यह जानकारी शेयर बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के ताजा आंकड़ों से मिली।

विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को देश के शेयर बाजारों में सूचीबद्ध कंपनियों के कुल 329.10 करोड़ रुपये (5.25 करोड़ डॉलर) के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की। यह जानकारी शेयर बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के ताजा आंकड़ों से मिली।

सेबी के आंकड़ों के मुताबिक एफआईआई ने 2,831.50 करोड़ रुपये के शेयरों की कुल लिवाली और 3,160.60 करोड़ रुपये के शेयरों की कुल बिकवाली की।

एफआईआई ने इसके साथ ही देश के शेयर बाजारों तथा प्राथमिक बाजारों में 542.70 करोड़ रुपये (8.659 करोड़ डॉलर) के डेट की शुद्ध बिकवाली की। एफआईआई ने 1,890.50 करोड़ रुपये के डेट खरीदे और 2,433.30 करोड़ रुपये के डेट बेचे।

एफआईआई ने कुल मिलाकर देश में शेयर और डेट में 871.80 करोड़ रुपये (13.909 करोड़ डॉलर) की शुद्ध बिकवाली की, जिसमें 4,722.00 करोड़ रुपये की कुल लिवाली और 5,593.90 करोड़ रुपये की कुल बिकवाली शामिल है।

ये आंकड़े प्रति डॉलर 62.6815 रुपये की विनिमय दर पर आधारित हैं।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में बड़ी गिरावट; निफ्टी 22,000 के करीब, ऑयल और गैस, एनर्जी में भारी बिकवाली
2 56% बीमारियों की वजह खराब खान-पान, 'गुड शुगर' जैसा कुछ नहीं; ICMR ने जारी की गाइडलाइंस
3 Brokerage View: BSE, इंद्रप्रस्थ गैस और हीरो मोटोकॉर्प पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना टारगेट प्राइस?
4 SBI Q4 Results: बैंक ने जारी किए शानदार नतीजे, मुनाफे में 24% का उछाल
5 नई मारुति स्विफ्ट लॉन्च हुई, कीमत 6.49 लाख रुपये से शुरू