एफआईआई ने खरीदे 740 करोड़ रुपये के शेयर

विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को देश के शेयर बाजारों में सूचीबद्ध कंपनियों के कुल 740.30 करोड़ रुपये (12.348 करोड़ डॉलर) के शेयरों की शुद्ध लिवाली की। यह जानकारी शेयर बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के ताजा आंकड़ों से मिली।

विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को देश के शेयर बाजारों में सूचीबद्ध कंपनियों के कुल 740.30 करोड़ रुपये (12.348 करोड़ डॉलर) के शेयरों की शुद्ध लिवाली की। यह जानकारी शेयर बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के ताजा आंकड़ों से मिली।

सेबी के आंकड़ों के मुताबिक, एफआईआई ने 3,598.60 करोड़ रुपये के शेयरों की कुल लिवाली और 2,858.40 करोड़ रुपये के शेयरों की कुल बिकवाली की।

एफआईआई ने इसके साथ ही देश के शेयर बाजारों तथा प्राथमिक बाजारों में 1,342.60 करोड़ रुपये (22.396 करोड़ डॉलर) के डेट की शुद्ध बिकवाली की। एफआईआई ने 183.10 करोड़ रुपये के डेट खरीदे और 1,525.60 करोड़ रुपये के डेट बेचे।

एफआईआई ने कुल मिलाकर देश में शेयर और डेट बाजार में 602.30 करोड़ रुपये (10.048 करोड़ डॉलर) की शुद्ध बिकवाली की, जिसमें 3,781.70 करोड़ रुपये की कुल लिवाली और 4,384 करोड़ रुपये की कुल बिकवाली शामिल है।

ये आंकड़े प्रति डॉलर 59.9483 रुपये की विनिमय दर पर आधारित हैं।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 Brokerage View: M&M, HAL, बायोकॉन पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना रखा टारगेट प्राइस?
2 बाजार में रिकवरी, निफ्टी 22,450 के करीब; बैंक, ऑटो में बढ़त
3 शनिवार को भी खुलेगा शेयर बाजार, 18 मई को NSE-BSE में फिर से होगी DR साइट पर स्पेशल ट्रेडिंग
4 भारतीय इकोनॉमी इस साल 6.9% की दर से बढ़ेगी! UN ने बढ़ाया ग्रोथ अनुमान, क्‍या हैं कारण?