एफआईआई ने भारतीय शेयरों में 5,000 करोड़ रुपये निवेश किया

विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने पिछले पखवाड़े भारतीय शेयर बाजार में 5,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश किया। विदेशी निवेशकों को अगले महीने शुरू हो रहे आम चुनावों में मजबूत सरकार बनने की उम्मीद है।

विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने पिछले पखवाड़े भारतीय शेयर बाजार में 5,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश किया। विदेशी निवेशकों को अगले महीने शुरू हो रहे आम चुनावों में मजबूत सरकार बनने की उम्मीद है।

सेबी के आंकड़ों के मुताबिक, एफआईआई ने 14 मार्च तक 42,035 करोड़ रुपये के मूल्य के शेयरों की लिवाली की, जबकि इस दौरान उन्होंने 36,967 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की बिकवाली की, जिससे उनका शुद्ध निवेश 5,068 करोड़ रुपये रहा।

इस दौरान, एफआईआई ने 14,140 करोड़ रुपये (2.3 अरब डॉलर) ऋण बाजार में भी लगाए। बाजार विश्लेषकों के मुताबिक, चालू खाते के घाटे में तेज गिरावट और मुद्रास्फीति में नरमी से यह उम्मीद बढ़ी है कि अर्थव्यवस्था जल्द ही तेजी की पटरी पर लौटेगी। साथ ही बाजार को अगली सरकार के लिए जबर्दस्त जनादेश मिलने की उम्मीद है।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 GIFT निफ्टी फ्लैट; 22,600 के करीब कर रहा कारोबार; RIL, TVS मोटर, यूनाइटेड स्पिरिट्स पर फोकस
2 कैसे खुलेंगे आज भारतीय बाजार, क्या हैं ग्लोबल संकेत? इन शेयरों पर रखें नजर
3 कैसे खुलेंगे आज भारतीय बाजार, क्या हैं ग्लोबल संकेत? इन शेयरों पर रखें नजर
4 FIIs ने की 1,875 करोड़ रुपये की बिकवाली, सिंगापुर एयरलाइंस की इमरजेंसी लैंडिंग