शेयरों में इस वर्ष अब तक 29960 करोड़ रुपये एफआईआई निवेश

एफआईआई ने कैलेंडर वर्ष 2014 में पिछले शुक्रवार यानी 11 अप्रैल, 2014 तक देश के शेयर बाजारों में सूचीबद्ध कंपनियों के कुल 29,960.10 करोड़ रुपये (494.36 करोड़ डॉलर) के शेयरों की शुद्ध लिवाली की।

विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने कैलेंडर वर्ष 2014 में पिछले शुक्रवार यानी 11 अप्रैल, 2014 तक देश के शेयर बाजारों में सूचीबद्ध कंपनियों के कुल 29,960.10 करोड़ रुपये (494.36 करोड़ डॉलर) के शेयरों की शुद्ध लिवाली की। यह जानकारी शेयर बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के ताजा आंकड़ों से मिली है।

सेबी के 2014 के अब तक के उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक एफआईआई ने इस वर्ष 2,45,189.20 करोड़ रुपये के शेयरों की कुल लिवाली और 2,15,229.20 करोड़ रुपये के शेयरों की कुल बिकवाली की।

एफआईआई ने इसके साथ ही देश के शेयर बाजारों तथा प्राथमिक बाजारों में 32,634.20 करोड़ रुपये (528.15 करोड़ डॉलर) के डेट की शुद्ध लिवाली की। एफआईआई ने 1,02,191 करोड़ रुपये के डेट खरीदे और 69,556.70 करोड़ रुपये के डेट बेचे।

एफआईआई ने कुल मिलाकर देश में शेयर और डेट बाजार में इस वर्ष अब तक 62,594.30 करोड़ रुपये (1,022.51 करोड़ डॉलर) की शुद्ध लिवाली की, जिसमें 3,47,380.19 करोड़ रुपये की कुल लिवाली और 2,84,785.91 करोड़ रुपये की कुल बिकवाली शामिल है।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 PVR Inox टी-20 वर्ल्ड कप मैचों को दिखाएगा, फिल्मों के फ्लॉप होने के बाद नई रणनीति
2 ब्रुकफील्ड भारती ग्रुप की 4 एसेट्स में 50% खरीदेगी हिस्सेदारी, जानिए कितने करोड़ में होगी डील?
3 FIIs ने की 776 करोड़ रुपये की बिकवाली, वेदांता ने पहले अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी