आयकर विभाग ने कहा, 31 जुलाई से पहले आईटीआर रिटर्न भरें करदाता

आयकर विभाग ने आयकर रिटर्न भरने के लिये एक पखवाड़े से भी कम समय बचे होने के बीच करदाताओं को बिना किसी बाधा के सुगमता से सालाना रिटर्न भरने को लेकर ई-फाइलिंग विकल्प चुनने का सुझाव दिया है।

प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

आयकर विभाग ने आयकर रिटर्न भरने के लिये एक पखवाड़े से भी कम समय बचे होने के बीच करदाताओं को बिना किसी बाधा के सुगमता से सालाना रिटर्न भरने को लेकर ई-फाइलिंग विकल्प चुनने का सुझाव दिया है।

करदाताओं को भेजे परामर्श में विभाग ने कहा है, ‘‘पिछले वर्ष इस समय तक आपने संभवत: अपना आयकर रिटर्न इलेक्ट्रॉनिक रूप से भर दिया था। हम आपको याद दिलाते हैं कि आप 2016-17 के लिये अपना आयकर रिटर्न भर दें। ई-फाइलिंग सरल और आसान है..।’’

विभाग ने करदाताओं भेजे परामर्श में कहा है, ‘‘आपसे http://incometaxindiaefiling.gov.in/ पर लॉग इन करने तथा नई विशेषताओं के साथ मुफ्त रिटर्न तैयार करने वाला सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने का अनुरोध है जो आपको आयकर रिटर्न भरने और जमा करने में मदद करेगा।’’

विभाग ने करदाताओं को बिना किसी बाधा के सुगमता से सालाना रिटर्न भरने को लेकर ई-फाइलिंग विकल्प चुनने का सुझाव दिया है। जिन करदाताओं के खातों के आडिट की जरूरत नहीं है, वे अपना आईटीआर 31 जुलाई तक भर सकते हैं। करदाता रिटर्न भरने के लिये टैक्स रिटर्न प्रिपेयर की भी मदद ले सकते हैं।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 Lok Sabha Elections 2024: कम वोटर टर्नआउट का चुनाव के नतीजों पर नहीं पड़ेगा खास असर; एक्सपर्ट्स ने बताईं वजह
2 FIIs ने की 776 करोड़ रुपये की बिकवाली, वेदांता ने पहले अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी
3 PVR Inox टी-20 वर्ल्ड कप मैचों को दिखाएगा, फिल्मों के फ्लॉप होने के बाद नई रणनीति