केवाईसी नहीं जमा कराई तो 1 जून से नहीं मिलेगी रसोई गैस

पेट्रोलियम कंपनियों ने कहा है कि 1 जून, 2013 से उन सभी परिवारों को गैस सिलेंडर की आपूर्ति रोक दी जाएगी, जिनके पास एक से अधिक गैस कनेक्शन हैं और उन्होंने अभी तक 'अपने ग्राहक को जानिए यानी केवाईसी ब्योरा एजेंसी में जमा नहीं कराया है।

पेट्रोलियम कंपनियों ने कहा है कि 1 जून, 2013 से उन सभी परिवारों को गैस सिलेंडर की आपूर्ति रोक दी जाएगी, जिनके पास एक से अधिक गैस कनेक्शन हैं और उन्होंने अभी तक 'अपने ग्राहक को जानिए यानी केवाईसी ब्योरा एजेंसी में जमा नहीं कराया है।

तेल कंपनियों की जारी विज्ञप्ति के अनुसार जिन परिवारों में एक से अधिक गैस कनेक्शन हैं और उनके बारे में केवाईसी ब्यौरा गैस एजेंसी में जमा नहीं कराया गया है, 1 जून से उनकी गैस सिलेंडर आपूर्ति रोक दी जाएगी। विज्ञप्ति के अनुसार एक बार कनेक्शन बंद होने पर उस पर बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की भी आपूर्ति नहीं की जाएगी।

विज्ञप्ति में कहा गया है,  इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिन्दुस्तान पेट्रोलियम को निर्देश दिया गया है कि एक से अधिक कनेक्शन रखने वाले ऐसे परिवारों जिनका केवाईसी ब्यौरा प्राप्त नहीं हुआ है, 1 जून, 2013 से उनके साथ बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की आपूर्ति सहित किसी भी तरह के लेनदेन की अनुमति नहीं होगी।

विज्ञप्ति के अनुसार तीनों कंपनियों के बीच ग्राहकों की जानकारी को बांटा गया है। एक से अधिक गैस कनेक्शन रखने वालों की पहचान कर ली गई है और उन्हें सूचित भी किया गया है। ऐसे ग्राहकों की सूची संबंधित वितरकों और तेल विपणन कंपनियों की वेबसाइट पर प्रकाशित की गई है।

जिन ग्राहकों का नामक वेबसाइट पर डाली गई सूची में है, केवल उन्हीं को अपने पहचान पत्र और आवास पते के प्रमाण के साथ पूरे दस्तावेज अपने एलपीजी वितरकों के पास जमा कराने होंगे। ऐसा करने पर उन्हें सब्सिडीयुक्त गैस सिलेंडर की आपूर्ति बिना किसी बाधा के होती रहेगी। जिन ग्राहकों के नाम इस सूची में नहीं हैं उन्हें केवाईसी ब्यौरा देने की आवश्यकता नहीं है।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की ₹4,066 करोड़ की बिकवाली, एयरटेल का मुनाफा सिर्फ 2.3% बढ़ा, सीमेंस का मुनाफा 70.2% बढ़ा
2 छोटी कंपनियों के IPO में बड़ा रिस्क, फ्रॉड के मामलों ने बढ़ाई चिंता
3 घर खर्चा: महंगाई भले ही 11 महीने के निचले स्तर पर हो, लेकिन घर के खर्चे अब भी ज्यादा
4 Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री मोदी भी हैं करोड़पति, जानें कितनी है संपत्ति?