वित्त मंत्री अरूण जेटली ने ऑस्ट्रेलियाई कंपनियों को भारत में निवेश का न्योता दिया

वित्त मंत्री अरूण जेटली ने देश के विनिर्माण तथा बुनियादी ढांचा क्षेत्र में महत्वपूर्ण निवेश अवसरों को रेखांकित करते हुए ऑस्ट्रेलियाई कंपनियों को भारत आने व निवेश करने का न्योता दिया है।

अरूण जेटली (फाइल फोटो)

वित्त मंत्री अरूण जेटली ने देश के विनिर्माण तथा बुनियादी ढांचा क्षेत्र में महत्वपूर्ण निवेश अवसरों को रेखांकित करते हुए ऑस्ट्रेलियाई कंपनियों को भारत आने व निवेश करने का न्योता दिया है।

जेटली ऑस्ट्रेलिया की चार दिन की यात्रा पर यहां आए हुए थे। अपनी यात्रा के दौरान जेटली ने प्रधानमंत्री मेलकम टर्नबुल, उर्जा मंत्री जोश रफीडनबर्ग, वित्त मंत्री स्काट मोरिसन, वित्त मंत्री मेथियास कोरमन्न व अन्य वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की।

अपनी यात्रा के पहले दिन जेटली ने सिडनी में ‘मेक इन इंडिया’ सम्मेलन का उद्घाटन किया और भारत में विदेशी निवेश पर जोर दिया। इस दौरान उन्होंने विशेष रूप से विनिर्माण तथा बुनियादी ढांचा क्षेत्र को रेखांकित किया। केनबरा में जेटली ने टर्नबुल से मुलाकात की और व्यापार सहित अन्य द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की। जेटली ने केनबरा में भारतीय उच्चायोग द्वारा आयोजित एक विशेष कार्य्रकम में भी भाग लिया जहां वे भारतीय समुदाय के लोगों से मिले।

मेलबर्न में वित्त मंत्री ने आस्ट्रेलिया के सेवानिवृत्ति कोषों के एक उच्च स्तरीय प्रतिनिध मंडल तथा निवेशकों और फिक्की के प्रतिनिधि मंडल से मुलाकात की। यहां उन्होंने उनसे भारत की बुनियादी ढांचा परियोजनाओं व अन्य विनिर्माण क्षेत्रों में निवेश की अपील की। उन्होंने आश्वस्त किया कि भारत की आर्थिक विकास गाथा वृद्धि के पथ पर बनी रहेगी और सरकार ‘कारोबारी सुगमता’ पर ध्यान दे रही है।

फिक्की के प्रतिनिधि मंडल में जेटली के साथ आए ग्रेटर पैसेफिक कैपिटल के सीईओ केतन पटेल ने कहा कि जेटली की आस्ट्रेलिया यात्रा से दोनों देशों के संबंधों में और मजबूती आएगी।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 Heatwave Alert: दिल्‍ली समेत उत्तर भारत में अगले 3 दिन पड़ेगी भयंकर गर्मी, लू का अलर्ट! जानिए क्‍या करें, क्‍या न करें
2 बाजार में तेजी, निफ्टी 22,500 के करीब; बैंक, ऑटो में बढ़त
3 Brokerage View: M&M, HAL, बायोकॉन पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना रखा टारगेट प्राइस?
4 शनिवार को भी खुलेगा शेयर बाजार, 18 मई को NSE-BSE में फिर से होगी DR साइट पर स्पेशल ट्रेडिंग