मौजूदा वित्त वर्ष में 350 अरब डॉलर हो सकता है भारत का निर्यात: फियो

निर्यातकों के शीर्ष संगठन फियो के अनुसार भारत का निर्यात मौजूदा वित्त वर्ष में 15-20 प्रतिशत बढ़कर 350 अरब डालर हो सकता है. फियो ने जिंस कीमतों में तेजी सहित विभिन्न कारकों को ध्यान में रखते हुए यह अनुमान व्यक्त किया है. फियो के अध्यक्ष गणेश गुप्ता ने कहा कि दुनिया भर में संरक्षणवाद बढ़ने के बावजूद देश के निर्यात में अच्छी खासी वृद्धि दर्ज होगी.

प्रतीकात्मक फोटो.

निर्यातकों के शीर्ष संगठन फियो के अनुसार भारत का निर्यात मौजूदा वित्त वर्ष में 15-20 प्रतिशत बढ़कर 350 अरब डालर हो सकता है. फियो ने जिंस कीमतों में तेजी सहित विभिन्न कारकों को ध्यान में रखते हुए यह अनुमान व्यक्त किया है. फियो के अध्यक्ष गणेश गुप्ता ने कहा कि दुनिया भर में संरक्षणवाद बढ़ने के बावजूद देश के निर्यात में अच्छी खासी वृद्धि दर्ज होगी. 

उन्होंने कहा,‘मौजूदा वित्त वर्ष में वृद्धि अच्छी रहेगी. भारत का निर्यात जो लगभग 300 अरब डालर है , के 15-20 % की दर से बढ़कर 350 अरब डॉलर होने की उम्मीद है.’ 

उन्होंने कहा कि पेट्रोलियम व जिंस कमतों में तेजी तथा भारतीय मुद्रा में हालिया ह्रास से भी निर्यात को बल मिल रहा है. इसके साथ ही उन्होंने सरकार से वित्तीय व गैर वित्तीय प्रोत्साहनों की मांग की ताकि विकसित व उदीयमान बाजारों को निर्यात बढ़ाया जा सके. 

रोजगार सृजन के सवाल पर उन्होंने कहा,‘मोटे अनुमान के अनुसार 10 अरब डालर से अधिक के निर्यात से 100 रोजगार पैदा होते हैं. इसलिए 2017-18 में 27 अरब डालर के अतिरिक्त निर्यात से इस क्षेत्र में 27 लाख रोजगार सृजित होने चाहिए. 

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की 1,875 करोड़ रुपये की बिकवाली, सिंगापुर एयरलाइंस की इमरजेंसी लैंडिंग
2 ग्लोबल पोर्ट्स फोरम ने अदाणी पोर्ट्स को किया सम्मानित, बताया सबसे प्रोग्रेसिव बंदरगाह