कोल ब्लॉक आवंटन घोटाले में सीबीआई ने दायर की चार्जशीट, पीएमओ का जिक्र नहीं

इस चार्जशीट में नवभारत पावर लिमिटेड का नाम शामिल है। कहा जा रहा है कि इसमें कंपनी के दो निदेशकों का नाम इसमें लिया गया है। नवभारत पावर पर आरोप है कि उन्होंने गलत आंकडो़ं और तथ्यों को पेश कर कोल ब्लॉक हासिल किए। इस पूरे मामले में पीएमओ के काम करने के तरीके पर भी सवाल उठते रहे हैं।

फाइल फोटो

यूपीए−2 में सरकार की साख पर बट्टा लगाने वाले कोल घोटाले से जुड़े एक मामले में सीबीआई ने सोमवार को अपनी पहली चार्जशीट दाखिल कर दी। सीबीआई की इस चार्जशीट में पीएमओ का जिक्र नहीं है। सीबीआई छह मामलों में जांच कर रही है और ये चार्जशीट में इन छह में से एक केस से जुड़ी है।

एनडीटीवी को मिली जानकारी के मुताबिक इस चार्जशीट में नवभारत पावर लिमिटेड का नाम शामिल है। कहा जा रहा है कि इसमें कंपनी के दो निदेशकों का नाम इसमें लिया गया है। नवभारत पावर पर आरोप है कि उन्होंने गलत आंकडो़ं और तथ्यों को पेश कर कोल ब्लॉक हासिल किए। इस पूरे मामले में पीएमओ के काम करने के तरीके पर भी सवाल उठते रहे हैं।

दरअसल 2006 से 2009 के बीच कोल मंत्रालय का प्रभार प्रधानमंत्री की ओर से संभाला जा रहा था। विपक्ष चाहता है कि इस मामले में पीएम से भी पूछताछ की जाए। सीबीआई की ओर से इस मामले में अभी तक 14 एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं, जिसमें बिड़ला, जिंदल समेत कई बड़े व्यापारिक घरानों के नाम शामिल थे।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 गोल्‍ड का इलेक्‍शन कनेक्‍शन! चुनावों के दौरान कैसी रही है सोने की डिमांड, इस बार क्‍या है उम्‍मीदें?
2 पृथ्वी से टकराया भीषण सौर तूफान, दुनिया में छा सकता है अंधेरा, नेविगेशन सिस्टम हो सकता है ध्वस्त
3 Magic of SIP: निवेशकों के लिए इन 5 म्यूचुअल फंड्स ने किया कमाल, सिर्फ 200 रुपये रोज की बचत पर 20 साल में बनाया करोड़पति
4 Explainer: मेटा के AI मॉडल 'Llama 3' की खासियतें क्या-क्या हैं? आपके हर सवाल का जवाब
5 FIIs ने की 2,118 करोड़ रुपये की बिकवाली, अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से रिहा