‎एयर इंडिया का पहला ड्रीमलाइनर शनिवार को आएगा

एयर इंडिया ने छह साल पहले 27 विमानों का ऑर्डर दिया था। अब शनिवार को एयर इंडिया को पहला ड्रीमलाइनर विमान मिलेगा, जिसके बाद कुछ हफ्तों में और दो विमानों की आपूर्ति होगी।

बोइंग के 787 ड्रीमलाइनर विमान के लिए एयर इंडिया का इंतजार पूरा होने जा रहा है। शनिवार को यह विमान नई दिल्ली पहुंचेगा। एयर इंडिया ने छह साल पहले 27 विमानों का ऑर्डर दिया था। अब शनिवार को एयर इंडिया को पहला ड्रीमलाइनर विमान मिलेगा, जिसके बाद अगले कुछ हफ्तों में और दो विमानों की आपूर्ति होगी।

सूत्रों ने बताया कि हालांकि देरी के लिए मुआवजा समझौते का क्या होगा, यह अभी साफ नहीं है। इस समझौते को अगस्त में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंजूरी दी थी और कानून मंत्रालय इसे अंतिम स्वरूप दे रहा है। यह समझौता एयर इंडिया और बोइंग के बीच होना है और इसके तहत आपूर्ति में करीब चार साल की देरी के लिए अमेरिकी विमान निर्माता द्वारा दिए जाने वाले मुआवजे को अंतिम स्वरूप दिया जाना है।

विमान की पहली खेप की आपूर्ति सितंबर, 2008 में होनी थी, लेकिन बोइंग में डिजाइन और उत्पादन की आपूर्ति से जुड़ी समस्या के कारण देरी हुई। अगले साल मार्च तक कंपनी को 14 ड्रीमलाइनर विमानों की आपूर्ति होने की उम्मीद है।

अगले कुछ हफ्तों तक ड्रीमलाइनर विमानों का परिचालन दिल्ली-मुंबई समेत घरेलू क्षेत्रों में किया जाएगा, ताकि पायलटों और चालक दल को इसकी प्रणाली का अभ्यास हो। एयर इंडिया विश्व की दूसरी कंपनी है, जिसने इस विमान के लिए ऑर्डर दिया था। जिन विमानन कंपनियों ने ड्रीमलाइनर को अपने बेड़े में शामिल किया है और इस विमान का परिचालन कर रही हैं, उनमें जापान की ऑल निप्पन एयरवेज, जापान एयरलाइंस और एथियोपियन एयरवेज शामिल हैं।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 सिंगापुर को मिला नया प्रधानमंत्री, FIIs की बिकवाली आज भी रही जारी, अमेरिका में महंगाई घटी, मैनकाइंड फार्मा के बेहतरीन नतीजे
2 मॉनसून के स्वागत की कर लीजिए तैयारी, 31 मई को केरल में होगी पहली बारिश!
3 शहरों में बेरोजगारी दर बढ़कर 6.7% हुई, पुरुषों में बेरोजगारी बढ़ी, महिलाओं की हालात सुधरी