भारत में इथेनॉल से चलने वाली पहली कार लॉन्च, यात्रा होगी किफायती और प्रदूषणमुक्त

First Ethanol Car Launched : इस मौके पर केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव भी लांचिंग प्रोग्राम में मौजूद थे. इस कार की लॉन्चिंग को महंगे पेट्रोल डीजल के विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है.

First Ethanol Car Launched : इथेनॉल से चलने वाली कार किफायती, सस्ती और पर्यावरण के अनुकूल होगी.

केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार (11 अक्टूबर) को इथेनॉल से चलने वाली पहली कार देश में लॉन्च किया. इस मौके पर केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव भी लांचिंग प्रोग्राम में मौजूद थे. इस कार की लॉन्चिंग को महंगे पेट्रोल डीजल के विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है. पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं, जिससे लोगों की जेब पर बोझ बढ़ रहा है.  इसी वजह से केंद्र सरकार इथेनॉल को पेट्रोल-डीजल के विकल्प के रूप में लाना चाहती है.

इथेनॉल से चलने वाली कार न सिर्फ किफायती और सस्ती होगी बल्कि पर्यावरण पर वायु प्रदूषण के रूप में पड़ने वाले बुरे असर से भी बचा जा सकेगा. इथेनॉल का प्रोडक्शन गन्ने से किया जाता है. भारत गन्ने के उत्पादन में विश्व मे पहले स्थान पर है. देश में बड़े स्तर पर गन्ने के उत्पादन की वजह से इथेनॉल का प्रोडक्शन बड़े स्तर पर किया जा सकता है.

यही वजह है कि केंद्र सरकार इथेनॉल पर ज़ोर दे रही है. इथेनॉल से चलने वाली गाड़ियों के बड़े पैमाने पर सड़कों पर उतरने के बाद इथेनॉल की मांग बढ़ेगी और गन्ने की खेती करने वाले किसानों की कमाई भी बढ़ सकती है.

भारत में इस कार को टोयोटा ने पायलट प्रोजेक्ट के तहत फ्लेक्सी-फ्यूल स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (FFV-SHEV) के तौर पर लॉन्च किया है.

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में बड़ी गिरावट; निफ्टी 21,950 के नीचे बंद, ऑयल और गैस, मेटल में भारी बिकवाली
2 ED ने किया केजरीवाल को बेल का विरोध; SC से कहा- चुनाव प्रचार के लिए बेल मिलने लगी, तो किसी नेता की गिरफ्तारी नहीं हो पाएगी
3 Market Closing: बाजार में कोहराम; निफ्टी 345 अंक गिरकर बंद, ऑयल और गैस, एनर्जी में भारी बिकवाली