फिच ने सात पीएसयू के परिदृश्य में सुधार किया

वैश्विक रेटिंग एजेंसी फिच ने गेल, इंडियन ऑयल और एनटीपीसी समेत सात सार्वजनिक कंपनियों की रेटिंग पर परिदृश्य गुरुवार को नकारात्मक से स्थायी कर दिया।

वैश्विक रेटिंग एजेंसी फिच ने गेल, इंडियन ऑयल और एनटीपीसी समेत सात सार्वजनिक कंपनियों की रेटिंग पर परिदृश्य गुरुवार को नकारात्मक से स्थायी कर दिया।

फिच रेटिंग ने भारत की सात सार्वजनिक कंपनियों गेल, इंडियन आयल, बीपीसीएल, पीजीसीआईएल, एनटीपीसी, एनएचपीसी और सेल की दीर्घकालीन इश्यूअर डिफाल्ट रेटिंग पर परिदृश्य नकारात्मक से सुधारकर स्थायी कर दिया है और इनकी रेटिंग की पुष्टि की है।

फिच ने भारत के दीर्घकालीन विदेशी एवं स्थानीय मुद्रा आईडीआर पर परिदृश्य में बदलाव कर उसे नकारात्मक से स्थायी करने के बाद पीएसयू के परिदृश्य में सुधार किया है।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 गोल्‍ड का इलेक्‍शन कनेक्‍शन! चुनावों के दौरान कैसी रही है सोने की डिमांड, इस बार क्‍या है उम्‍मीदें?
2 पृथ्वी से टकराया भीषण सौर तूफान, दुनिया में छा सकता है अंधेरा, नेविगेशन सिस्टम हो सकता है ध्वस्त
3 Magic of SIP: निवेशकों के लिए इन 5 म्यूचुअल फंड्स ने किया कमाल, सिर्फ 200 रुपये रोज की बचत पर 20 साल में बनाया करोड़पति
4 Explainer: मेटा के AI मॉडल 'Llama 3' की खासियतें क्या-क्या हैं? आपके हर सवाल का जवाब
5 FIIs ने की 2,118 करोड़ रुपये की बिकवाली, अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से रिहा