सबसे बड़ा बेदाग हीरा 2.4 करोड़ डॉलर मे नीलाम

दुनिया का सबसे बड़ा नीला हीरा क्रिस्टी की नीलामी में 2.379 करोड़ डॉलर में नीलाम हुआ। इस खूबसूरत बेदाग हीरे को कुल 15.42 करोड़ डॉलर मूल्य की बोलियां प्राप्त हुईं।

दुनिया का सबसे बड़ा नीला हीरा क्रिस्टी की नीलामी में 2.379 करोड़ डॉलर में नीलाम हुआ। इस खूबसूरत बेदाग हीरे को कुल 15.42 करोड़ डॉलर मूल्य की बोलियां प्राप्त हुईं।

क्रिस्टी ने बताया कि 13.22 कैरेट के इस हीरे को अमेरिका की प्रमुख घड़ी एवं आभूषण बनाने वाली कंपनी हैरी विन्सटन की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नायला हायक ने नीलामी में बुधवार को एक अनाम व्यक्ति से खरीदा।

हायक ने एक विज्ञप्ति में कहा, जनवरी 2013 में हमने हैरी विन्सटन को खरीदा था, उसके बाद से मेरी हसरत सबसे बेहतर एवं अद्भुद आभूषण खरीदने की थी.. आज मैं इस दुनिया के सबसे खूबसूरत नीले हीरे को खरीद कर बहुत गर्व महसूस कर रही हूं।

उल्लेखनीय है कि स्विस स्थित स्वाच समूह ने पिछले साल के जुलाई में विन्सटन समूह का अधिग्रहण किया था। नासपती के आकार वाले इस हीरे को ‘द विंस्टन ब्लू’ नाम दिया गया है।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 Lok Sabha Elections 2024 : 13 मई को चौथे फेज में किन 96 सीटों पर होगी वोटिंग; बड़े कद के उम्मीदवार, क्या-क्या है खास? जानें सब कुछ
2 गोल्‍ड का इलेक्‍शन कनेक्‍शन! चुनावों के दौरान कैसी रही है सोने की डिमांड, इस बार क्‍या है उम्‍मीदें?
3 पृथ्वी से टकराया भीषण सौर तूफान, दुनिया में छा सकता है अंधेरा, नेविगेशन सिस्टम हो सकता है ध्वस्त
4 Magic of SIP: निवेशकों के लिए इन 5 म्यूचुअल फंड्स ने किया कमाल, सिर्फ 200 रुपये रोज की बचत पर 20 साल में बनाया करोड़पति
5 Explainer: मेटा के AI मॉडल 'Llama 3' की खासियतें क्या-क्या हैं? आपके हर सवाल का जवाब