फ्लिपकार्ट ने मेगा सेल के दौरान उपभोक्ताओं को हुई परेशानी के लिए माफी मांगी

भारतीय ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने अपनी बहुप्रचारित ब्रिकी योजना के एक दिन बाद स्वीकार किया कि उसका प्रदर्शन अपेक्षा से कमतर रहा और गड़बड़ियों के लिए उपभोक्ताओं से माफी मांगते हुए अगली बार बेहतर तैयारी का वादा किया है।

भारतीय ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने अपनी बहुप्रचारित ब्रिकी योजना के एक दिन बाद स्वीकार किया कि उसका प्रदर्शन अपेक्षा से कमतर रहा और गड़बड़ियों के लिए उपभोक्ताओं से माफी मांगते हुए अगली बार बेहतर तैयारी का वादा किया है।

फ्लिपकार्ट के संस्थापक सचिन बंसल व बिन्नी बंसल ने इस बारे में अपने ग्राहकों को एक संयुक्त ई-मेल भेजा है। इसमें कहा गया है, हम इतनी बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं द्वारा रुचि दिखाए जाने से अभिभूत हैं, लेकिन खेद है कि हम उन लाखों और उपभोक्ताओं की अपेक्षाओं के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए, जो सोमवार को खरीददारी करना चाहते थे। यह हमारे लिए स्वीकार्य नहीं है।

कंपनी का दावा है कि सोमवार यानी छह अक्टूबर को 15 लाख लोगों ने उसके पोर्टल के जरिये खरीदारी की और उसने 10 घंटे में ही 600 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य का माल बेच दिया। ई-मेल में स्वीकार किया गया है कि उनकी तैयारी इस स्तर की खरीदारी की नहीं थी।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 Lok Sabha Elections 2024: चौथे चरण की वोटिंग जारी, 96 लोकसभा सीटों पर हो रहा है मतदान
2 Lok Sabha Elections 2024 : 13 मई को चौथे फेज में किन 96 सीटों पर होगी वोटिंग; बड़े कद के उम्मीदवार, क्या-क्या है खास? जानें सब कुछ
3 गोल्‍ड का इलेक्‍शन कनेक्‍शन! चुनावों के दौरान कैसी रही है सोने की डिमांड, इस बार क्‍या है उम्‍मीदें?
4 पृथ्वी से टकराया भीषण सौर तूफान, दुनिया में छा सकता है अंधेरा, नेविगेशन सिस्टम हो सकता है ध्वस्त
5 Magic of SIP: निवेशकों के लिए इन 5 म्यूचुअल फंड्स ने किया कमाल, सिर्फ 200 रुपये रोज की बचत पर 20 साल में बनाया करोड़पति