14 मई से शुरू हो रही फ्लिपकार्ट 'बिग 10' सेल पर सीईओ कल्याण कृष्णामूर्ति ने यह कहा

कंपनी ने इसकी पेशकश अपने 10 साल पूरे होने पर की है. कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कल्याण कृष्णामूर्ति ने एक बयान में कहा कि 'बिग 10' सेल 'बिग बिलियन डेज' सेल के बाद हमारी सबसे बड़ी सेल है. ग्राहक इस अवधि में भी पहले जैसी सुविधाएं पा सकते हैं.

14 मई से शुरू हो रही फ्लिपकार्ट 'बिग 10' सेल (प्रतीकात्मक फोटो)

फ्लिपकार्ट (Flipkart)  'बिग 10' सेल के नाम से 14 से 18 मई के बीच सेल पेश कर रही है जिसमें ढेरों प्रॉडक्ट्स पर छूट जैसे ऑफर्स का लाभ दिया जाएगा.  फ्लिपकार्ट ने बताया कि उसकी 'बिग 10' सेल उसकी 'द बिग बिलियन डेज' से अलग है. कंपनी ने इसकी पेशकश अपने 10 साल पूरे होने पर की है. कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कल्याण कृष्णामूर्ति ने एक बयान में कहा कि 'बिग 10' सेल 'बिग बिलियन डेज' सेल के बाद हमारी सबसे बड़ी सेल है. ग्राहक इस अवधि में भी पहले जैसी सुविधाएं पा सकते हैं.

जहां फ्लिपकार्ट इन पांच दिनों तक फैशन प्रॉडक्ट्स, टीवी, अपलायेंसेस, घर का सामान जैसे कि फर्नीचर, पर डिस्काउंट और ऑफर्स देगी, वहीं 15 से 18 मई के बीच मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक और एक्सेसरीज पर डिस्काउंट और ऑफर्स पर दिए जाएंगे. फ्लिपकार्ट की वेबसाइट पर लिखा है कि यह केवल सेल नहीं है बल्कि इस बार यह सेल से हटकर कुछ 'बड़ा' इवेंट है. फ्लिपकार्ट की ओर से इस सेल के बाबत एक वीडियो भी पोस्ट किया गया है :
 

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 Lok Sabha Elections 2024 : 13 मई को चौथे फेज में किन 96 सीटों पर होगी वोटिंग; बड़े कद के उम्मीदवार, क्या-क्या है खास? जानें सब कुछ
2 गोल्‍ड का इलेक्‍शन कनेक्‍शन! चुनावों के दौरान कैसी रही है सोने की डिमांड, इस बार क्‍या है उम्‍मीदें?
3 पृथ्वी से टकराया भीषण सौर तूफान, दुनिया में छा सकता है अंधेरा, नेविगेशन सिस्टम हो सकता है ध्वस्त
4 Magic of SIP: निवेशकों के लिए इन 5 म्यूचुअल फंड्स ने किया कमाल, सिर्फ 200 रुपये रोज की बचत पर 20 साल में बनाया करोड़पति
5 Explainer: मेटा के AI मॉडल 'Llama 3' की खासियतें क्या-क्या हैं? आपके हर सवाल का जवाब