ऑनलाइन शापिंग के दीवानों के लिए Flipkart फिर लगाएगा सेल, ये हैं तारीखें, जानें सारी जरूरी बातें

ऑनलाइन शापिंग के दीवानों के लिए फिल्पकार्ट एक बार फिर सेल लगाने जा रहा है. द बिग बिलियन डेज नाम से शुरू की जा रही यह सेल 20 से लेकर 24 सितंबर के बीच लगेगी.

ऑनलाइन शापिंग के दीवानों के लिए Flipkart फिर लगाएगा सेल

ऑनलाइन शापिंग के दीवानों के लिए फिल्पकार्ट एक बार फिर सेल लगाने जा रहा है. द बिग बिलियन डेज (The Big Billion Days) नाम से शुरू की जा रही यह सेल 20 से लेकर 24 सितंबर के बीच लगेगी. बीबीडी 2017 के नाम से शुरू की जा रही इस सेल को लेकर कंपनी का कहना है कि वह इस बार मोबाइल, लैपटॉप, कैमरे और टीवी की बिक्री के लिए जबरदस्त ऑफर लेकर आ रही है.

पढ़ें- स्नैपडील के कर्मचारियों पर लटकी छंटनी की तलवार

20 तारीख से शुरू होने वाली इस सेल में घर के बाकी सामानों, फैशनेबल कपड़ों, फर्नीचर और ऐक्सेसरीज को भी सेल में शामिल किया जाएगा. वहीं एसबीआई के डेबिट और क्रेडिट कार्ड धारकों को शॉपिंग के वक्त इनके इस्तेमाल करने पर 10 फीसदी डिस्काउंट भी दिया जाएगा. कंपनी ने कहा है कि कुछ खास एक्सक्लूसिव प्रॉडक्ट्स पर बिड ऐंड विन का ऑप्शन भी दिया जा रहा है. 

बजाज फिनसर्व एंड क्रेडिट कार्ड के उपयोग पर नो कॉस्ट ईएमआई का ऑप्शन मिलेगा. फोनपे के जरिए खरीददारी पर 10 फीसदी कैसबैक मिलेगा. यह सुविधा केवल उन्हीं ग्राहकों को मिलेगी जो सामान की कीमत फोनपे के जरिए चुकाएंगे.

VIDEO: जीएसटी से महंगी होगी ऑनलाइन शॉपिंग



कंपनी ने अपनी इस सेल को लेकर टैग लाइन दी है- अब मंहगाई नहीं बचेगी. कंपनी ने अपनी सेल को दो भागों में बांटा है. 20 से 24 सितंबर तक फैशन, टीवी और अप्लायेंसेस और होम व फर्नीचर का सामान सेल में मिलेगा. 21 से 24 सितंबर के बीच मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स और ऐक्सेसरीज की सेल लगेगी. 

लेखक NDTVKhabar News Desk
जरूर पढ़ें
1 PM Modi NDTV Exclusive: प्रधानमंत्री रिकॉर्ड ऐतिहासिक जीत को लेकर आश्वस्त, कहा- लोगों के सपनों को पूरा करने के लिए करते हैं काम
2 PM Modi NDTV Exclusive: बड़े लक्ष्यों को हासिल करने के लिए PM मोदी ने दिया 4-S का मंत्र- Scope, Scale, Speed और Skill
3 स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में रही हल्की बढ़त, लेकिन FIIs, DIIs ने की बिकवाली
4 10 Years Of PM Modi: 17 साल से अटके GST बिल को मोदी सरकार ने सत्ता में आते ही लागू किया
5 किर्गिस्तान में विदेशी छात्रों पर हो रहे हमले; भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी