फ्लिपकार्ट सहित पांच ई-कॉमर्स कंपनियों के खिलाफ गलत ढंग से व्यापार करने के आरोप खारिज

सीसीआई ने ऑनलाइन खुदरा कंपनियों फ्लिपकार्ट, स्नैपडील, अमेजन, जबॉन्ग और मिंत्रा के खिलाफ अनुचित व्यापार व्यवहार के आरोपों को खारिज कर दिया है। सीसीआई के मुताबिक, उसे पहली नजर में इन कंपनियों के खिलाफ नियमों के उल्लंघन का कोई सुबूत नहीं मिला है।

प्रतीकात्मक तस्वीर

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने ऑनलाइन खुदरा कंपनियों फ्लिपकार्ट, स्नैपडील, अमेजन, जबॉन्ग और मिंत्रा के खिलाफ अनुचित व्यापार व्यवहार के आरोपों को खारिज कर दिया है। सीसीआई के मुताबिक, उसे पहली नजर में इन कंपनियों के खिलाफ नियमों के उल्लंघन का कोई सुबूत नहीं मिला है।

इस बारे में फ्लिपकार्ट इंडिया, जेसपर इंफोटेक प्राइवेट, जेरियान रिटेल प्राइवेट, अमेजन सेलर सर्विसेज तथा वेक्टर ई-कॉमर्स के खिलाफ शिकायतें दर्ज की गई थीं। जेसपर स्नैपडील चलाती है, जेरियान के पास जबॉन्ग डॉट कॉम का स्वामित्व है, जबकि मित्रा के पीछे वेक्टर कंपनी है।

आयोग ने कई महीने मामले की पड़ताल के बाद व्यवस्था दी है कि ये कंपनियां प्रतिस्पर्धा नियमों का उल्लंघन नहीं कर रही हैं।

आपको बता दें कि हाल ही के महीनों में फ्लिपकार्ट सहित अन्य ईकॉमर्स कंपनियों द्वारा भारी छूट वाली ब्रिकी को लेकर काफी चिंताएं व्यक्त की गई हैं और इन पर प्रतिस्पर्धा विरोधी होने का आरोप लगा है।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में तेजी, निफ्टी 22,450 के करीब; बैंक, ऑटो में बढ़त
2 Pesky Calls: अनचाही कॉल्स पर नई गाइडलाइंस तैयार! कंपनियों से लेकर एजेंट तक सब पर होगी कार्रवाई
3 Heatwave Alert: दिल्‍ली समेत उत्तर भारत में अगले 3 दिन पड़ेगी भयंकर गर्मी, लू का अलर्ट! जानिए क्‍या करें, क्‍या न करें
4 Brokerage View: M&M, HAL, बायोकॉन पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना रखा टारगेट प्राइस?
5 शनिवार को भी खुलेगा शेयर बाजार, 18 मई को NSE-BSE में फिर से होगी DR साइट पर स्पेशल ट्रेडिंग