राजधानी, शताब्दी और दूरंतो ट्रेनों में भोजन हो सकता है महंगा

रेलवे के सूत्रों के मुताबिक इस बारे में फैसला किया जाना है कि प्रीमियर रेलगाड़ियों में खाने का शुल्क किराये में वृद्धि के बिना ही बढ़ाया जाए या इसे टिकट में शामिल करते हुए किराये को बढ़ने दिया जाए।

रेलवे ने राजधानी, शताब्दी तथा दूरंतो रेलगाड़ियों में परोसे जाने वाले भोजन की दरें बढ़ाने के लिए प्रस्ताव तैयार किया है। रेलवे ने अपनी प्रीमियर सेवाओं के अलावा सभी रेलगाड़ियों के लिए भोजन की दर पिछले साल बढ़ाई थी।

प्रस्ताव के तहत इन गाड़ियों की एसी-टू, थ्री व चेयरकार श्रेणी के यात्रियों के लिए खाने की दर में वृद्धि एसी-वन के यात्रियों की तुलना में अधिक होगी। रेलवे की प्रीमियर ट्रेन राजधानी, शताब्दी तथा दूरंतो के यात्री को भोजन तथा नाश्ता दिया जाता है, जिसके पैसे टिकट भाड़े में शामिल होते हैं।

रेलवे के सूत्रों ने कहा, इस बारे में फैसला किया जाना है कि प्रीमियर रेलगाड़ियों में खाने का शुल्क किराये में वृद्धि के बिना ही बढ़ाया जाए या इसे टिकट में शामिल करते हुए किराये को बढ़ने दिया जाए। अगर यह बढ़ोतरी टिकट दर के साथ मिलाकर की जाती है, तो प्रीमियम रेलगाड़ियों में किराया इसी साल दूसरी बार बढ़ जाएगा। इससे पहले 22 जनवरी को किराया बढ़ा था।

रेलवे ने भोजन की गुणवत्ता में सुधार तथा कीमतों में उचित वृद्धि सुझाने के लिए समिति गठित की थी। भोजन की कीमत में 10 साल से बदलाव नहीं हुआ है। सरकार ने दिसंबर में प्रीमियर के अलावा सभी मेल और एक्सप्रेस रेलगाड़ियों में भोजन की कीमतें बढ़ाई थीं।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 GIFT निफ्टी सपाट, 22,450 के करीब कर रहा कारोबार; वेदांता, इंफोसिस, सांघवी मोटर्स पर फोकस
2 भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल संकेत खराब, ये शेयर फोकस में रखें
3 Lok Sabha Elections 2024: कम वोटर टर्नआउट का चुनाव के नतीजों पर नहीं पड़ेगा खास असर; एक्सपर्ट्स ने बताईं वजह