वैध जांच के लिए भारत को फर्जीवाड़ा के सबूत दिखाने होंगे : स्विस राजदूत

स्विट्जरलैंड ने बुधवार को कहा कि वह कालाधन के मुद्दे पर भारत के साथ सहयोग करने को इच्छुक है बशर्ते कि नई दिल्ली इसके प्रथम दृष्टया गैर-कानूनी होने के साक्ष्य मुहैया करे। हालांकि, चोरी के डेटा के आधार पर वह इस विषय को आगे नहीं बढ़ाएगा।

स्विट्जरलैंड ने बुधवार को कहा कि वह कालाधन के मुद्दे पर भारत के साथ सहयोग करने को इच्छुक है बशर्ते कि नई दिल्ली इसके प्रथम दृष्टया गैर-कानूनी होने के साक्ष्य मुहैया करे। हालांकि, चोरी के डेटा के आधार पर वह इस विषय को आगे नहीं बढ़ाएगा।

भारत में नियुक्त स्विट्जरलैंड के राजदूत लिनस वोन कास्टेलमुर ने बताया कि उन्होंने फैसला किया है कि वे चोरी के डेटा पर काम नहीं करेंगे। यदि कोई अनुचित रूप से या अवैध रूप से डेटा हासिल करता है तो हम उन दावों का सम्मान नहीं कर सकते।

उन्होंने कहा कि हम सिर्फ तभी काम कर सकते हैं जब भारतीय कर अधिकारियों और प्रवर्तन निदेशालय द्वारा सच्चे मायनों में जांच की गई हो, जहां उनके पास स्पष्ट रूप से इस बारे में प्रथम दृष्टया साक्ष्य हो कि कर के मामले में फर्जीवाड़ा हुआ है।

उन्होंने कहा कि हम अवैध डेटा पर चर्चा में शामिल नहीं हो सकते। जब स्वतंत्र जांच हो जाएगी, तब हम उनका (भारतीय अधिकारियों का) जवाब देंगे और उनका पूरा सहयोग करेंगे। स्विस राजदूत ने दोहराया कि स्विट्जरलैंड अपने यहां भारतीयों द्वारा रखे गए कालाधन को लेकर भारत की चिंताओं को समझता है। हालांकि इस मुद्दे पर एक स्पष्ट सोच की जरूरत है। मुझे लगता है कि इस मुद्दे का एक हिस्सा अतीत से निपटना है।

उन्होंने कहा कि आगे यदि भारतीय, जर्मन या अमेरिकी स्विस बैंक में धन जमा करते हैं तो स्विस कर अधिकारी अपने समकक्षों को सूचना देंगे। अतीत में जो कुछ हुआ उसे खत्म नहीं किया जा सकता। पिछले 50 सालों में जो कुछ हुआ उसे खत्म नहीं किया जा सकता।

राजदूत ने कहा कि आप नहीं कह सकते कि स्विस बैंकों में खाता रखने वाले सभी भारतीयों के नाम मिल जाएंगे। यह संभव नहीं है।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 एयर इंडिया एक्सप्रेस के क्रू मेंबर का निलंबन वापस, सिक लीव के बाद किया था बर्खास्त
2 FY25 में सेल्स में गिरावट के लिए पूरी तरह तैयार है McDonald's India, लेकिन क्या है वजह?
3 FMCG सेक्‍टर में AI पावर्ड eB2B मॉडल कैसे बढ़ा रहा सेल, ला रहा क्रांति? कंपनी, दुकानदार और ग्राहक, तीनों के मजे!