देश में पहला गोल्ड एटीएम हुआ लॉन्च, जानें किस शहर में लगाया गया

ATM का आम तौर पर अर्थ Anytime money के रूप में समझा जाता है. वैसे Automatic Teller Machine होता है. लोग अमूमन कैश लेने के लिए इस मशीन का प्रयोग करते हैं और बैंकों की ये सेवा लोगों के लिए एक सहूलियत रही है. अब यदि आपको सोना जी हां, सोना Gold चाहिए तब भी आप इसका प्रयोग कर पाएंगे. लेकिन इसके लिए अलग तरह का खास एटीएम तैयार किया गया है. यह कैश नहीं गोल्ड निकालता है. यह पहली बार हैदराबाद में लगाया गया है.

हैदराबाद में लगाया गया गोल्ड एटीएम

ATM का आम तौर पर अर्थ Anytime money के रूप में समझा जाता है. वैसे Automatic Teller Machine होता है. लोग अमूमन कैश लेने के लिए इस मशीन का प्रयोग करते हैं और बैंकों की ये सेवा लोगों के लिए एक सहूलियत रही है. अब यदि आपको सोना जी हां, सोना Gold चाहिए तब भी आप इसका प्रयोग कर पाएंगे. लेकिन इसके लिए अलग तरह का खास एटीएम तैयार किया गया है. यह कैश नहीं गोल्ड निकालता है. यह पहली बार हैदराबाद में लगाया गया है.

जानकारी के अनुसार हैदराबाद स्थित स्टार्टअप, OpenCube Technologies Pvt Ltd के तकनीकी समर्थन से Goldsikka ने बेगमपेट में अपना पहला गोल्ड एटीएम लगाया है. इसे भारत का पहला गोल्ड एटीएम और दुनिया का पहला रियलटाइम गोल्ड एटीएम बताया जा रहा है.

इस एटीएम के जरिए 0.5 ग्राम से लेकर 100 ग्राम तक के सोने के  सिक्के निकाले जा सकेंगे.. गोल्डसिक्का कंपनी के सीईओ सी तरुज का कहना है कि ग्राहक विभिन्न मूल्यवर्ग के सोने के सिक्के लेने के लिए अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड का प्रयोग कर सकते हैं. उनका कहना है कि मूल्यों को स्क्रीन पर लाइव प्रदर्शित किया जाता है जिससे यह ग्राहकों के लिए पारदर्शी और स्पष्ट हो जाता है और सिक्के 999 शुद्धता के साथ प्रमाणित टैम्पर प्रूफ पैक में वितरित किए जाते हैं. कंपनी का कहना है कि इस एटीएम में 0.5 ग्राम, 1 ग्राम, 2 ग्राम, 5 ग्राम, 10 ग्राम, 20 ग्राम, 50 ग्राम और 100 ग्राम के सोने के सिक्कों का विकल्प उपलब्ध है.

हैदराबाद की इस कंपनी के प्रमुख का कहना है कि फिलहाल हैदराबाद के पुराने शहर के हवाई अड्डे पर तीन मशीनों को लगाया जाएगा और फिर करीमनगर और वारंगल में लगाया जाएगा. तरुज का कहना है कि आने वाले दो वर्षों में देश के अलग अलग शहरों में करीब 2000 इस प्रकार के एटीएम लगाए जाएंगे.

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में रही तेजी, निफ्टी 22,450 के करीब बंद; अधिकतर सेक्टर चढ़े
2 दिल्ली हाई कोर्ट से SpiceJet को राहत, 270 करोड़ रुपये रिफंड करने का फैसला पलटा
3 क्विक डिलीवरी सेक्टर में कंपटीशन तेज करेगी ब्लिंकिट; इंस्टामार्ट और जेप्टो के इलाके में पहुंच बनाने की बड़ी योजना
4 फ्लिपकार्ट का IPO कब आएगा, जानिए वॉलमार्ट के CEO ने क्या कहा
5 मासूम लवली को मिला अदाणी फाउंडेशन का सहारा, गौतम अदाणी ने ली पढ़ाई और इलाज की जिम्‍मेदारी